शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 05:34:19 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में ‘भारतीय टैलेंट से अमेरिका के भारी मुनाफा कमाने का किया दावा

एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में ‘भारतीय टैलेंट से अमेरिका के भारी मुनाफा कमाने का किया दावा

Follow us on:

वाशिंगटन. ‘अमेरिका को भारतीय टैलेंट से बेहद ज्यादा फायदा मिला है.’ यह कहना है कि टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्सएआई जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क का. मस्क जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट ‘People by WTF’ में शामिल हुए थे, जिसका एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ. इस दौरान मस्क ने कहा कि भारतीय इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और उद्यमियों ने अमेरिका की टेक्नोलॉजी और बिजनेस ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है.

इस पॉडकास्ट में कामत ने कहा कि अमेरिका हमेशा से दुनियाभर के ‘सबसे स्मार्ट लोगों’ को आकर्षित करता रहा है, जिसके चलते भारत में इसे ‘ब्रेन ड्रेन’ भी कहा गया. उन्होंने यह भी जिक्र किया कि आज दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के शीर्ष पदों पर भारतीय मूल के लोग हैं. इस पर सहमति जताते हुए मस्क ने कहा, ‘अमेरिका को यहां आए प्रतिभाशाली भारतीयों से बहुत फायदा हुआ है.’

क्या अमेरिकियों की नौकरियों छीन रहे भारतीय?

मस्क ने यह भी कहा कि अमेरिका में यह धारणा गलत है कि विदेशी लोग अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां छीन रहे हैं. मस्क ने कहा, ‘मेरे अनुभव में तो प्रतिभाशाली लोगों की हमेशा कमी रहती है. मुश्किल कामों के लिए पर्याप्त प्रतिभाशाली लोग ढूंढना चुनौतीपूर्ण होता है. ऐसे में अधिक प्रतिभा का स्वागत होना चाहिए.’ उन्होंने बताया कि उनकी कंपनियों का फोकस ‘दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली लोगों को साथ लाने’ पर होता है.

H-1B वीजा पर क्या बोले मस्क?

एलन मस्क ने एच-1बी वीजा प्रोग्राम पर भी टिप्पणी की. उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ आउटसोर्सिंग कंपनियों ने इस कार्यक्रम का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा, ‘कुछ कंपनियों ने एच-1बी सिस्टम को गेम करने की कोशिश की है. इसे रोकना जरूरी है.’

हालांकि मस्क ने एच-1बी कार्यक्रम को बंद करने की मांग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं बिल्कुल भी उस सोच से सहमत नहीं हूँ कि एच-1बी प्रोग्राम को बंद कर देना चाहिए. ऐसा करना बहुत बुरा होगा.’

एच-1बी वीजा दशकों से भारत, चीन और अन्य देशों के युवा इंजीनियरों और पेशेवरों के लिए अमेरिका में उच्च वेतन वाली नौकरियों और स्थायी निवास की दिशा में एक रास्ता रहा है. भारत इस वीजा का सबसे बड़ा लाभार्थी है.

मस्क की ये टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब अमेरिका में वीजा नीति को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में नए एच-1बी एप्लिकेशन शुल्क बढ़ाकर 100,000 डॉलर (करीब 89 लाख रुपये) करने का ऐलान किया था.

हालांकि बाद में ट्रंप ने कहा कि वह ‘उच्च कौशल वाले’ लोगों का अमेरिका में स्वागत करेंगे… खासकर वे लोग जो माइक्रोचिप और मिसाइल जैसी जटिल तकनीकें विकसित करने में सक्षम हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका में कुछ खास प्रकार की प्रतिभा की कमी है, जिसे दुनिया भर से लाना जरूरी है.

अवैध घुसपैठ पर क्या बोले मस्क?

इस पॉडकास्ट में मस्क ने बॉर्डर कंट्रोल नीतियों पर भी बात की. उन्होंने बाइडन प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में सीमा नियंत्रण ‘लगभग खत्म’ हो गया था. उन्होंने कहा, ‘बाइडन प्रशासन के दौरान यह लगभग फ्री-फॉर-ऑल जैसा था. अगर आपके पास सीमा नियंत्रण नहीं है, तो आप एक देश कैसे कहलाएंगे?’

मस्क के अनुसार इससे अवैध आव्रजन बढ़ा और ऐसी परिस्थितियां बनीं जिनसे गलत तरह के लोगों के आने की प्रोत्साहन संरचना तैयार हुई. उन्होंने कहा, ‘अगर अवैध रूप से आने वालों को आर्थिक लाभ और सरकारी सुविधाएं मिलती रहेंगी, तो स्वाभाविक है लोग यहां आने की कोशिश करेंगे. इसलिए स्पष्ट और सख़्त सीमा नियंत्रण आवश्यक है.’

साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बांग्लादेश में शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जाय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

ढाका. बांग्लादेश के एक विशेष न्यायाधिकरण ने देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के निर्वासित बेटे …