शुक्रवार, दिसंबर 12 2025 | 01:17:43 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इमरान खान के समर्थकों से घबराई शहबाज सरकार ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कर्फ्यू लगाया

इमरान खान के समर्थकों से घबराई शहबाज सरकार ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कर्फ्यू लगाया

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में इमरान खान से मुलाकात को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामा जारी है. अभी तक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता इमरान खान से मिल नहीं पाए हैं. इमरान खान की बहन और बेटे लगातार सरकार से उनके जिंदा होने का सबूत मांग रहे हैं. हालांकि सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. जिसके बाद PTI ने ऐलान किया है कि वह मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट और रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर प्रदर्शन किया. एक तरफ जहां इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान से जुड़ी याचिका पर सुनवाई होनी है, वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थकों ने कोर्ट से लेकर अडियाला जेल तक मार्च का ऐलान किया है.

आर पार के मूड में PTI समर्थक!

इमरान समर्थक आर-पार के मूड में हैं, उनकी बहनें भी तैयार हैं, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(PTI) के समर्थकों ने इमरान से मुलाकत तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है.  वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने भी कमर कस ली है और जेल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात. प्रशासन ने सार्वजनिक सभाओं पर पाबंदी लगा दी है. हालात को कंट्रोल में करने के लिए प्रशासन ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी है. यह आदेश डिप्टी कमिश्नर डॉ हसन वकार चीमा ने जारी किया है जो 1 से 3 दिसंबर तक तीन दिनों के लिए लागू रहेगा. आदेश में कहा गया है कि रावलपिंडी जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर खतरा है, इसलिए लोगों की सुरक्षा, शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.

हाई कोर्ट से अडियाला जेल तक मार्च

PTI नेता असद कैसर ने अखबार डॉन से कहा कि संसद के दोनों सदनों के विपक्षी सांसद पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर जुटेंगे और फिर वहां से अडियाला जेल तक मार्च करेंगे. उनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश लागू नहीं किए जा रहे हैं और जेल प्रशासन भी अदालत के निर्देशों को मानने को तैयार नहीं है. तनाव तब और बढ़ गया, जब पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को आठवीं बार इमरान खान से मिलने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अडियाला जेल के बाहर धरना दे दिया. इमरान खान के परिवार के लोगों को भी कई हफ्तों से उनसे मिलने नहीं दिया गया है.

KPK में गवर्नर रूल की तैयारी?

वहीं दूसरी तरफ खैबर पख्तूनख्वाह (KPK) में गवर्नर रूल पर भी आज मुहर लग सकती है. आज अगर राज्य के मुख्यमंत्री आफरीदी प्रदर्शन पर में उतरते हैं तो शहबाज सरकार यह बड़ा फैसला ले सकती है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खास सलाहकार और वरिष्ठ नेता राणा सनाउल्लाह का कहना है कि राज्य में गवर्नर रूल ही आखरी रास्ता बचेगा.

हिम्मत है तो लगाएं गवर्नर रूल- अफरीदी

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो खैबर पख्तूनख्वा में गवर्नर राज लगाकर दिखाएं, हम किसी से नहीं डरते. मुख्यमंत्री अफरीदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में पहले से ही पीटीआई के संस्थापक इमरान खान का राज है, इसलिए किसी और तरह के राज की जरूरत नहीं है. अगर हिम्मत है तो गवर्नर राज लगाकर दिखाएं.

2023 से जेल में कैद हैं इमरान

इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं. उन पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद समेत कई मामले चल रहे हैं. उन्हें 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से हटाया गया था. PTI लगातार सरकार से मांग कर रही है कि इमरान खान की सेहत की सही स्थिति बताई जाए और उनके परिवार की उनसे मुलाकात कराई जाए, क्योंकि हाल के दिनों में उनकी बहनों को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया है.

प्रशासन ने क्या कहा?

हालांकि पिछले हफ्ते अडियाला जेल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि इमरान खान की तबीयत ठीक है, उन्हें कहीं और शिफ्ट नहीं किया गया है और उन्हें पूरा मेडिकल इलाज मिल रहा है. अधिकारियों ने उनकी सेहत को लेकर फैल रही खबरों को बेबुनियाद बताया है.

साभार : जी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तान में इमरान खान के करीबी पूर्व आईएसआई चीफ फैज हमीद को 14 साल की सजा सुनाई गई

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने गुरुवार को खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) …