शनिवार, जनवरी 10 2026 | 03:40:27 PM
Breaking News
Home / राज्य / चण्डीगढ़ / चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित FAP नेशनल अवार्ड्स 2025 में 476 प्राइवेट स्कूलों, शिक्षकों और छात्रों को किया गया सम्मानित

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित FAP नेशनल अवार्ड्स 2025 में 476 प्राइवेट स्कूलों, शिक्षकों और छात्रों को किया गया सम्मानित

Follow us on:

चंडीगढ़. देश में शिक्षा, खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने में प्राइवेट स्कूलों के महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करने के लिए, फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ़ पंजाब (FAP) ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सहयोग से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के घड़ूआं कैंपस में आयोजित FAP नेशनल अवार्ड्स 2025 के 5वें एडिशन के दौरान 476 से ज़्यादा स्कूलों, चेयरपर्सन, प्रिंसिपल, शिक्षकों और छात्रों को एक्सीलेंस इन कल्चरल अचीवमेंट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया।

FAP नेशनल अवार्ड्स 2025 में राज्यसभा सांसद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर, सतनाम सिंह संधू ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में एक्टर-कॉमेडियन एवं सिंगर करमजीत अनमोल और एफएपी प्रेसिडेंट डॉ. जगजीत सिंह धुरी उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण के अवसर पर एक्टर और कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी विशिष्ठ स्तिथि के रूप में शामिल हुए।

अवार्ड सेरेमनी के दौरान, 194 स्कूलों, टीचरों और स्टूडेंट्स को कल्चरल एक्टिविटीज़ में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए FAP नेशनल अवार्ड्स  से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 282 स्कूल प्रिंसिपल्स, टीचरों और छात्रों को मेगा ओलंपियाड कॉम्बैट (MOC) में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए FAP अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुए म्यूजिक, डांस और आर्ट कॉम्पिटिशन में पहला, दूसरा या तीसरा स्थान जीतने वाली 43 स्कूलों की टीमों को भी FAP नेशनल अवॉर्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया। ये कॉम्पिटिशन नौ कैटेगरी में आयोजित हुए थे, जिनमें पांच म्यूजिक कॉम्पिटिशन (इंडियन फोक सॉन्ग (सोलो), इंडियन फोक सॉन्ग (ग्रुप), वेडिंग फोक सॉन्ग, वार और कविशरी), डांस कॉम्पिटिशन (सोलो और ग्रुप) और पेंटिंग, स्केचिंग और कोलाज मेकिंग में आर्ट कॉम्पिटिशन शामिल रहे।

वार कैटेगरी में, पहला स्थान अमृत इंडो कैनेडियन स्कूल लुधियाना और गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल ने जीता जबकि दूसरा स्थान मॉडर्न सेक्युलर पब्लिक स्कूल और तीसरा जितेंद्र ग्रीनफील्ड स्कूल ने जीता। कविश्री कैटेगरी में, पहला स्थान डिसिप्लिन्ड डिसाइपल इंटरनेशनल स्कूल, दूसरा स्थान माता गुजरी सीनियर सेकंडरी स्कूल पटियाला और तीसरा स्थान गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल ने हासिल किया।

राज्यसभा सांसद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा,“पहले प्राइवेट स्कूलों की उपलब्धियों को मान्यता देने वाला पहले कोई अवॉर्ड नहीं था, जबकि वे देश की स्कूल शिक्षा का लगभग 50% हिस्सा हैं। FAP फेडरेशन ने ये अवॉर्ड शुरू कर इस बड़ी कमी को प्रभावी ढंग से पूरा किया है। पिछले पाँच वर्षों में इन अवॉर्ड्स ने पंजाब ही नहीं, बल्कि देश के शिक्षा तंत्र पर गहरी छाप छोड़ी है। आज देश के 18 राज्यों के प्राइवेट स्कूल इन अवॉर्ड्स में हिस्सा ले रहे हैं। FAP अवॉर्ड्स उन कम और वास्तव में व्यापक पहलों में से एक हैं, जो स्कूल शिक्षा के हर पहलू जैसे अकादमिक उत्कृष्टता, शिक्षण गुणवत्ता, स्कूल मैनेजमेंट और छात्र प्रगति को एक ही मंच पर पहचान देती हैं। ये अवॉर्ड्स एक ही मंच पर क्वालिटी एजुकेशन के सभी पहलुओं को मान्यता देते हैं। FAP ​​अवॉर्ड्स पारदर्शिता, योग्यता और निष्पक्ष मूल्यांकन पर आधारित होने के कारण अलग पहचान रखते है,यह सुनिश्चित करते हुए कि दूर-दराज और कम जाने-माने संस्थानों को भी वह पहचान मिले जिसके वे सच में हकदार हैं। यही विश्वसनीयता इन्हें हाल के वर्षों में स्कूल शिक्षा क्षेत्र का सबसे सम्मानित और भरोसेमंद सम्मान बना चुकी है।”

सांसद संधू ने आगे कहा,”चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में संपूर्ण विकास के लिए एक्स्ट्रा-करिकुलर और कलात्मक गतिविधियों को समान महत्व दिया जाता है। भारत की नंबर-वन प्राइवेट यूनिवर्सिटी के तौर पर CU न सिर्फ अकादमिक उत्कृष्टता, बल्कि क्रिएटिविटी और संस्कृति को भी बढ़ावा देती है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पाँच वर्षों में तीन बार ओवरऑल AIU नेशनल यूथ फेस्टिवल चैंपियनशिप जीतने वाली देश की पहली निजी यूनिवर्सिटी बनी है। कला-संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए सालाना 4 करोड़ रुपये का बजट और प्रतिभाशाली छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है, जिससे युवा कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।”

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पंजाबी सिंगर, एक्टर और कॉमेडियन करमजीत अनमोल भी ने कहा,“कल्चरल अचीवमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए FAP अवॉर्ड देना हमारे लोकगीतों, डांस और कला को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत अच्छी पहल है। ऐसे अवॉर्ड न सिर्फ हिंसा, ड्रग्स और अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले गानों को रोकने में मदद करेंगे, बल्कि बच्चों को भी ऐसे कल्चर से दूर रहने और अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित भी करेगें।”

एक्टर और कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने कहा, “शिक्षा और क्वालिफिकेशन में अंतर होता है। शिक्षा किसी से और कहीं से भी हासिल की जा सकती है। हमारी संस्कृति हमारे ज़िंदा रहने के लिए सबसे ज़रूरी है। इसलिए सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना ही असली राष्ट्र निर्माण है। हमारे बच्चों का सम्पूर्ण विकास इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें पढ़ाई के साथ संस्कृति और खेल-कूद का कितना अनुभव मिलता है। स्कूलों, शिक्षकों और प्रिंसिपल को कल्चरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रोग्राम शुरू करने चाहिए ताकि वे समृद्ध विरासत स्थलों को देख सकें।”

एफ़एपी प्रेसिडेंट डॉ. जगजीत सिंह धुरी ने कहा कि पहले स्कूलों के वार्षिक कार्यक्रमों में अश्लीलता, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीत बजते थे, लेकिन एफ़एपी अवॉर्ड्स के साथ अब लोकगीतों और पारंपरिक नृत्य को बढ़ावा मिल रहा है और यह ट्रेंड खत्म हो रहा है। नौ कैटेगरी में दिए जा रहे इन कल्चरल अवॉर्ड्स के लिए पंजाब व अन्य राज्यों से 740 से अधिक स्कूलों ने आवेदन किया था, जिनमें से 43 को फाइनल परफॉर्मेंस के लिए चुना गया है। उन्होंने सभी स्कूलों को समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने की इस पहल का हिस्सा बनने पर बधाई दी।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चंडीगढ़ ब्लास्ट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल

चंडीगढ़. चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को और गिरफ्तार किया है। पुलिस …