
कमोडिटी वायदाओं में 359185.31 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 1803312.3 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 261454.80 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 32563 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर 5 से 11 दिसंबर के सप्ताह के दौरान कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 2162557.67 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 359185.31 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 1803312.3 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का दिसंबर वायदा 32563 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 34415.85 करोड़ रुपये का हुआ।
आलौच्य अवधि के सप्ताह के दौरान कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 261454.80 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 129897 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 132574 रुपये के ऑल टाइम हाई और 129101 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 130078 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 2391 रुपये या 1.84 फीसदी की तेजी के संग 132469 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ। गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा सप्ताह के अंत में 1509 रुपये या 1.45 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 105706 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुआ। गोल्ड-पेटल दिसंबर वायदा 191 रुपये या 1.46 फीसदी की तेजी के संग 13239 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर सप्ताह के अंत में पहुंचा। सोना-मिनी जनवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 128785 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 130988 रुपये के उच्च और 127833 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में 2011 रुपये या 1.56 फीसदी की मजबूती के साथ 130905 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ। गोल्ड-टेन दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम सप्ताह के आरंभ में 129048 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 131290 रुपये के उच्च और 128140 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 129192 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 1945 रुपये या 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 131137 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ।
चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा 179509 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 199220 रुपये के ऑल टाइम हाई और नीचे में 179200 रुपये पर पहुंचकर, 178138 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 20804 रुपये या 11.68 फीसदी ऊछलकर 198942 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में 20273 रुपये या 11.33 फीसदी की तेजी के संग 199210 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 20280 रुपये या 11.33 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 199223 रुपये प्रति किलो पर सप्ताह के अंत में बंद हुआ।
मेटल वर्ग में 28459.67 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा दिसंबर वायदा सप्ताह के अंत में 38.25 रुपये या 3.56 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 1111.85 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। जबकि जस्ता दिसंबर वायदा 11.85 रुपये या 3.84 फीसदी की मजबूती के साथ सप्ताह के अंत में 320.1 रुपये प्रति किलो बंद हुआ। इसके सामने एल्यूमीनियम दिसंबर वायदा 2.45 रुपये या 0.88 फीसदी बढ़कर 280.7 रुपये प्रति किलो के भाव पर सप्ताह के अंत में बंद हुआ। जबकि सीसा दिसंबर वायदा सप्ताह के अंत में 1.15 रुपये या 0.63 फीसदी घटकर 181.9 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 69252.56 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल दिसंबर वायदा 5363 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 5449 रुपये और नीचे में 5160 रुपये पर पहुंचकर, सप्ताह के अंत में 204 रुपये या 3.79 फीसदी गिरकर 5179 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी दिसंबर वायदा 201 रुपये या 3.74 फीसदी की गिरावट के साथ सप्ताह के अंत में 5180 रुपये प्रति बैरल के भाव पर बंद हुआ। इनके अलावा नैचुरल गैस दिसंबर वायदा 453.2 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 494.9 रुपये और नीचे में 380 रुपये पर पहुंचकर, 447.4 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 66.3 रुपये या 14.82 फीसदी गिरकर 381.1 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा। जबकि नैचुरल गैस-मिनी दिसंबर वायदा 66.3 रुपये या 14.81 फीसदी लुढ़ककर 381.3 रुपये प्रति एमएमबीटीयू सप्ताह के अंत में बंद हुआ।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल दिसंबर वायदा 904 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के अंत में 7.8 रुपये या 0.86 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 911 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सप्ताह के दौरान सोना के विभिन्न अनुबंधों में 108824.90 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 152629.90 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 22994.57 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 1707.58 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 328.54 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 3423.64 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 7630.96 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 61532.02 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 12.29 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई।
ओपन इंटरेस्ट सप्ताह के अंत में सोना के वायदाओं में 13255 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 46169 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 7499 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 121041 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 13249 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 12532 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 30751 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 74466 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 11849 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 22188 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 31172 पॉइंट पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 33407 के उच्च और 31000 के नीचले स्तर को छूकर, 1553 पॉइंट बढ़कर 32563 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ।

Credit : Naimish Trivedi
Matribhumisamachar


