बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 01:14:44 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इंडोनेशिया के जावा द्वीप में एक पैसेंजर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई

इंडोनेशिया के जावा द्वीप में एक पैसेंजर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई

Follow us on:

जकार्ता. इंडोनेशिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मुख्य द्वीप जावा में हुए इस सड़क हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब टोल रोड पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। इस बाद बस पहले सड़क पर बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई।

बस में सवार थे 34 लोग

इंडोनेशिया में हुए सड़क हादसे को लेकर अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बचाव टीमें मौके पर पहुंची हैं। खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि बस में 34 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि यह इंटर-प्रोविंस बस राजधानी जकार्ता से देश के पुराने शहर योग्याकार्ता जा रही थी। इसी दौरान सेंट्रल जावा के सेमारंग शहर में क्राप्याक टोल-वे पर एक घुमावदार मार्ग पर वह पलट गई।

घायलों की हालत गंभीर

बुडियोनो ने बताया कि पुलिस और बचाव दल दुर्घटना के लगभग 40 मिनट बाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर मारे गए 6 यात्रियों के शव बरामद किए। बुडियोनो ने बताया कि 10 अन्य लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि पास के 2 अस्पतालों में इलाज करा रहे 18 पीड़ितों में 5 की हालत गंभीर और 13 की क्रिटिकल थी।

भयानक था हदसा

बुडियोनो ने कहा, ”हादसा इतना भीषण था कि कई यात्री उछलकर गिर पड़े और बस में फंस गए।” टेलीविजन समाचार रिपोर्टों में दिखाया गया कि हादसे का शिकार हुई बस एक तरफ पलटी हुई थी। नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के कर्मियों समेत पुलिस और राहगीर भी मौके पर मौजूद थे। एम्बुलेंस पीड़ितों और मृतकों को दुर्घटनास्थल से दूर ले जा रही थी।

सिदोअर्जो प्रांत में हुआ था दर्दनाक हादसा

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इसी साल सितंबर के महीने में भी यहां दर्दनाक घटना हुई थी। हादसा इंडोनेशिया के सिदोअर्जो प्रांत में हुआ था। यहां इस्लामिक स्कूल की एक इमारत ढह गई थी जिसमें कई छात्रों की मौत हो गई थी।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चीन ने अपने 3 नए साइलो क्षेत्रों में 100 से अधिक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें तैनात कर रखी हैं : अमेरिका

वाशिंगटन. अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) की एक रिपोर्ट ने चीन की तेजी से बढ़ती सैन्य …