नई दिल्ली (मा.स.स.). एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रांची में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग की निंदा की है. साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा की प्रदर्शन में हिंसा नहीं होनी चाहिए थी.
पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमें नूपुर शर्मा की मांफी नहीं चाहिए है. कानून अपना काम करेगा. कहीं भी हिंसा न हो, इसे रोकना सरकारों का काम है. जब नूपुर ने यह बयान दिया था, तब ही मैंने सरकार को बताया था. लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी. जब दूसरे देशों से इस मामले में प्रतिक्रियाएं आने लगी तो भारत सरकार एक्टिव हुई.
उधर कुछ मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शनकारियों की पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग के दौरान हुई मौत के मामले में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच करवाने की मांग की है.