गुरुवार, जनवरी 22 2026 | 01:20:26 AM
Breaking News
Home / विविध / आज का हास, परिहास और उपहास – चुटकुले

आज का हास, परिहास और उपहास – चुटकुले

Follow us on:

कुछ शादीशुदा लोग भी धरने पर बैठ गए हैं,

बोल रहे हैं शादी में भी अग्निपथ स्कीम लागू करो!
??‍♂️????

 

मैं यह ग्रुप छोड़ रहा हूँ। ?

यदि संभव होगा तो मैं भविष्य में कुछ समय बाद फिर से आपका साथ देने के लिए वापस आऊँगा । लेकिन अब मुझे यहां समायोजन करने में कठिनाई हो रही है ।

यहां बहुत से लोग हैं जो मुझसे बहुत खफा हैं, मुझसे नाराज रहते हैं , लेकिन इस बात के लिए, कोई बहस नहीं, कोई सलाह नहीं, कोई बातचीत नहीं । तो इच्छा के विरुद्ध यहां बहुत अधिक समय बिताने का कोई मतलब नहीं है ।
आप सभी के पास मेरा नंबर है । जाने-अनजाने मेरे व्यवहार से किसी को ठेस पहुंची हो तो क्षमाप्रार्थी हूँ । ? मैं आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं ।
???

मेरा आखिरी नमस्कार
???

ऐसी चिट्ठी लिखकर एक शराबी नशामुक्ति केंद्र से फरार हो गया ।

 

 

 

हमारा उद्देश्य किसी भी प्रकार से किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं है. यहां प्रस्तुत सामग्री सिर्फ मनोरंजन के लिए दी जा रही है. इसका किसी भी जीवित अथवा मृत व्यक्ति से कोई भी संबंध नहीं है. यदि ऐसा पाया जाता है, तो यह मात्र एक संयोग होगा.

जहाँ इज्जत ना मिले वहाँ कभी जाना नही चाहिये – चाणक्य
????
भाड़ में जाये चाणक्य के उपदेश। क्या बन्दा शाम को अपने घर भी न जाये..!!??

शादीशुदा आदमी |

 

 

उसे मौसम विभाग पर गुस्सा लग रही थी… दोपहर का तीन बज गया था और कड़ी धूप से वो परेशान था। लगा कि मौसम वालों की भविष्यवाणी फर्जी थी कि आंधी के साथ तूफान भी आयेगा… फिर बीवी मायके से आ गई, साथ में सासु मां भी थीं..!!
#AmaJaneDo ??

 

कॉलेज में एक खूबसूरत लड़की एक युवक के पास आयी और बोली.

Hi, I am Anjali, 1st year Commerce
और आप…???

युवक (गर्व से मुस्कुराते हुए ) मै अपने बेटे की फीस जमा करने आया हूँ.

Moral ??
सिर्फ माँ ही संतूर से नहीं नहाती

कभी कभी बाप को भी बचा खुचा साबुन मिल जाता है???

 

आजकल बच्चों को गर्मी ना लगे इसलिए माँ बाप AC लगवा देते हैं।

हमारे बचपन में गर्मी लगती थी तो बच्चों को गंजा करवा देते थे।

अम्मा जानें भी दो?‍♂️?‍♂️

 

 

डॉक्टर :- क्या तकलीफ है आपको ??.

रमेश :- डॉक्टर साहब, रोज रात को सोते हुए मुझे यह डर लगता है
कि मेरे पलंग के नीचे कोई छुपा हुआ है…..
इस वजह से मुझे नींद नहीं आती है।

डॉक्टर :- इसके लिए आपको 6 महीने तक लगातार, हर हफ्ते आना पड़ेगा ।
रमेश :- आपकी एक बार की कितनी फीस होगी डॉक्टर साहब ??
डॉक्टर :- तीन हजार.
6 महीने बाद रास्ते में डॉक्टर को रमेश दिखता है…
डॉक्टर :- क्या हुआ रमेश, तुम तो वापस इलाज के लिए आए ही नहीं ?
रमेश :- डाक्टर साहब, मेरे एक मित्र ने मेरा इलाज कर दिया और
मेरे लाखों रुपए बच गये..

डॉक्टर :- क्या बात है, ऐसा आपके दोस्त ने क्या इलाज किया…

रमेश :- कुछ नहीं, उसने कहा कि…

पलंग बेच दे और गद्दा जमीन पर बिछा कर सोया कर…!!

??

Moral of story is.
डॉक्टर के पास जाने के पहले, अपने मित्रों से चर्चा कर लिया करें,,
कारण …??
जहां मित्र…

 

सुबह निकल पड़ा था हर मजदूर दिहाड़ी पर..

किसी के कंधे पे गमछा था..
किसी के लैपटॉप..

गमछे वाला 6 बजे तक घर आ गया,
laptop वाले का रात तक भी पता नही..??

 

Psychiatrist:- देखो मैडम, अगर पति पर गुस्सा आता हो तो उसे एक चिट्ठी में सारे गिले-शिकवे लिखीये, और फिर उसे जला दीजिए…!!

Lady:- और उस चिट्ठी का क्या करें?
???

 

 

दो जिगरी दोस्त

दारू पीने के बाद

सिगरेट फूंकने की प्रक्रिया समाप्त कर चुके थे।

रजनीगंधा की पुड़िया फाड़ते हुए और उसमें

तुलसी रगड़ते हुए
बहुत ही धीर गंभीर मुद्रा में बात कर रहे थे

.
.

.
.
.
मैगी मत खाया कर बे …!

मैदा होता है बहुत नुक़सान करती है शरीर में…! ? ? ?

 

30 साल से वकालत कर रहे वकील से एक व्यक्ति ने पूछा कि- घरजमाई की पत्नी अगर किसी और के साथ भाग गई तो घरजमाई ससुराल में रह सकता है क्या?
वकील साहब ने दुबारा लॉ कॉलेज में एडमिशन लिया है इस प्रश्न के जवाब के लिए….
????

 

साभार : सुनील साहू

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

Protected: जवाहरलाल नेहरू: अनकहे विवाद और वैचारिक द्वंद्व

There is no excerpt because this is a protected post.