पटना (मा.स.स.). एक ओर जहां देश के विभिन्न हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर धीरे-धीरे ही सही कई लोग उनके समर्थन में भी आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज का है. यहां जब लोग सुबह उठे, तो विभिन्न स्थानों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्टर चिपके मिले, इनमें आई सपोर्ट नूपुर शर्मा लिखा हुआ था. पुलिस को समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चला था कि ये पोस्टर किसने लगाए होंगे. ऐसे पोस्टर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
