रांची (मा.स.स.). झारखण्ड पुलिस को भी उत्तर प्रदेश में पत्थरबाजों के पोस्टर लगाने का कदम पसंद आया है. प्रदेश की राजधानी रांची में नूपुर शर्मा के विरोध के नाम पर जमकर हिंसा हुई थी. प्रदेश सरकार ने कड़ाई से इन लोगों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. इसी के अंतर्गत पुलिस ने रांची हिंसा के 33 आरोपियों का पोस्टर जारी किया है. इन तस्वीरों के साथ पुलिस ने आरोपियों के संबंध में जानकारी देने का भी अनुरोध किया है. इस हिंसा में पुलिस वालों के साथ ही लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए थे. पुलिस की हवाई फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई थी. 10 जून को हुए इस हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हजारों लोगों के खिलाफ 25 एफआईआर दर्ज की थीं.