सोमवार, दिसंबर 23 2024 | 07:03:54 AM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग न्यूज़ / बड़े ही धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का पांचवा स्थापना दिवस

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का पांचवा स्थापना दिवस

Follow us on:

फ़ैजाबाद (मा.स.स.). श्री रघुशान्ति हायर सेकेंडरी स्कूल कुवेरगढ़ी ,नारखी का पाँचवाँ स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने मनमोहक और प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्तिथ अविभावकों  एवं गणमान्य लोगों का दिल जीत लिया. बच्चों ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की तदुपरांत सरस्वती वंदना फिर स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में देशभक्ति की प्रस्तुति ने लोगो को भावनात्मक रूप से झकझोर कर रख दिया. हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली स्कूल की छात्रा आरजू यादव सहित विद्यालय में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओ को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, बृजराज सिंह, शिक्षण संस्थान अमरदीप डिग्री कॉलेज के प्रबंधक एवं प्रमुख शिक्षाविद उद्योगपति विश्वदीप सिंह, शासकीय अधिवक्ता विवेक चौहान, स्कूल के संस्थापक सर्वेश    कुमार चौहान, केंद्रीय विद्यालय दिल्ली के अध्यक्ष आरडी सिंह चौहान, प्रधानाचार्य राजेश प्रताप सिंह, अमर उजाला के क्षेत्रीय संवाददाता मोनू जैन, राष्ट्रदीप सिंह, बलबंत सिंह धाकरे, पत्रकार प्रिंस जैन, शैलेन्द्र प्रताप सिंह , राकेश पाल सिंह, देवेंद्र सिंह तोमर, विशेष यादव, राजीव गुप्ता, उम्मेद सिंह आदि उपस्थित रहे.

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us