शनिवार, सितंबर 21 2024 | 06:45:12 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / भारत की एकता और अखंडता का हो उद्घोष!

भारत की एकता और अखंडता का हो उद्घोष!

Follow us on:

– प्रो. रसाल सिंह

26 अक्टूबर, 2022 को जम्मू-कश्मीर रियासत के भारतीय अधिराज्य में अधिमिलन के 75 वर्ष पूरे हो गये हैंI  उल्लेखनीय है कि तत्कालीन जम्मू-कश्मीर रियासत के भारतीय संघ में अधिमिलन के सम्बन्ध में तथाकथित इतिहासकारों और लेफ्ट-लिबरल बुद्धिजीवियों द्वारा तथ्यों और ऐतिहासिक घटनाओं को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जाता रहा हैI इसी साजिश का परिणाम है कि भारत का सिरमौर जम्मू-कश्मीर भारतवासियों का सिरदर्द बन गयाI अधिमिलन दिवस की 75 वर्ष पूरे होने पर इतिहास की इन विकृतियों का पर्दाफाश करना आवश्यक हैI जम्मू-कश्मीर के सन्दर्भ में अबतक जो मैकॉले-मार्क्स पुत्रों द्वारा औपनिवेशिक और वामपंथी नैरेटिव पढ़ाया-सुनाया जाता रहा है, उसके  बरक्स राष्ट्रवादी पाठ को जानना-समझना जरूरी हैI

जम्मू-कश्मीर के अधिमिलन में हुई देरी और उसके दुष्परिणामों के दोष से तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू जी को बरी करने के लिए महाराजा हरिसिंह को कठघरे में खड़ा किया जाता रहा हैI बार-बार यह बताया जाता है कि महाराजा हरिसिंह अपनी रियासत जम्मू-कश्मीर को भारतीय अधिराज्य या पाकिस्तानी अधिराज्य में शामिल न करके स्वतंत्र राष्ट्र बनाने की संभावनाएं टटोल रहे थेI जबकि तथ्य यह है कि भारत स्वतंत्रता अधिनियम-1947 में तमाम रियासतों के राजाओं-नवाबों के पास दो ही विकल्प थे- या  तो वे अपनी रियासत को भारतीय अधिराज्य में शामिल कर सकते थे या फिर पाकिस्तानी अधिराज्य में शामिल हो सकते थेI अपनी रियासत को स्वतंत्र राष्ट्र बनाने जैसा कोई तीसरा विकल्प किसी भी रियासत के पास नहीं थाI महाराजा हरिसिंह का भारत-प्रेम सन् 1931 में लन्दन में आयोजित गोलमेज सम्मेलन में जगजाहिर हो गया थाI उस सम्मलेन में उन्होंने तमाम रजवाड़ों के प्रतिनिधि के तौर पर भारत की स्वतंत्रता और एकता-अखंडता की पुरजोर वकालत की थीI इस सम्मेलन में अंग्रेजों के विरोध में और भारत के पक्ष में दिए गए अपने राष्ट्रवादी भाषण के परिणामस्वरूप वे अंग्रेजों के निशाने पर आ गए थेI इससे पहले भी वे जम्मू-कश्मीर रियासत में किये जा रहे अनेक लोकतान्त्रिक और प्रगतिशील कामों के  कारण अंग्रेजों की आँख की किरकिरी बने हुए थेI

इसी तरह अधिमिलन काल के एक अन्य मिथ्या प्रवाद की सच्चाई जानना आवश्यक हैI 22 अक्टूबर, 1947 को जम्मू-कश्मीर पर हुए आक्रमण को आजतक कबाइली हमला लिखा-पढ़ा जाता रहा हैI जबकि वास्तविकता यह है कि ‘ऑपरेशन गुलमर्ग’ पाकिस्तानी सेना द्वारा कबाइलियों के वेश में अंजाम दिया गया थाI पाकिस्तानी और अंग्रेज जान-समझ रहे थे कि महाराजा हरिसिंह अपनी रियासत को हर-हाल में भारत में ही शामिल करेंगेI वे ऐसा होने से पहले ही उसे छीन लेना चाहते थेI जम्मू-कश्मीर के जल-स्रोतों, प्राकृतिक संसाधनों और भू-रणनीतिक स्थिति पर पाकिस्तान की नज़र गढ़ी हुई थीI इसीप्रकार द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद शीतयुद्ध की छाया में पनपी ‘द ग्रेट गेम’ की राजनीति के तहत अमेरिका और ब्रिटेन भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में नहीं उभरने देना चाहते थेI इसलिए वे किसी भी तरह पाकिस्तान को मजबूत करते हुए उसे भारत के सामने खड़ा करना चाहते थेI पाकिस्तानी सेना के तत्कालीन मेजर जनरल अकबर खान ने अपनी पुस्तक ’रेडर्स इन कश्मीर’ में और हुमायूँ मिर्जा ने अपनी पुस्तक ‘फ्रॉम प्लासी टू पाकिस्तान’ में इसका खुलासा किया हैI

अकबर खान ने लिखा है कि तत्कालीन भारतीय नेतृत्व द्वारा जम्मू-कश्मीर के भारत में अधिमिलन में की जा रही देरी के मद्देनज़र पाकिस्तानी प्रधानमंत्री लियाकत अली सहित शीर्ष राजनीतिक और अंग्रेजी सैन्य नेतृत्व ने अगस्त-सितम्बर माह में ही उसे सैन्य-शक्ति द्वारा जम्मू-कश्मीर को हड़पने की रणनीति बनाने का काम सौंप दिया थाI   इस योजना को उसने अपने साथियों लेफ्टिनेंट कर्नल मसूद, ज़मान कियानी, खुर्शीद अनवर और एयर कमोडोर जंजुआ के साथ मिलकर सर्दियाँ शुरू होते ही 22 अक्टूबर,1947 को अमलीजामा पहनायाI दरअसल, नेहरू जी अपने मित्र शेख अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर की बागडोर सौंपने के लिए महाराजा हरिसिंह पर दबाव बनाने के कारण अधिमिलन में देरी कर रहे थेI यह वही शेख अब्दुल्ला था जो सन् 1931 से ही जम्मू-कश्मीर में साम्प्रदायिकता का बीज बोकर प्रजावत्सल और प्रगतिशील महाराजा हरिसिंह के ख़िलाफ़ मुहिम चला रहा थाI वह खुद वजीरेआजम बनने के ख्वाब देख रहा थाI उसकी क्रमशः बढ़ती इस्लामपरस्ती और पाकिस्तानपरस्ती के कारण अंततः नेहरू जी को ही अपनी ‘मित्रता और मुस्लिम तुष्टिकरण’ की नीति का परित्याग  करके उसे जेल में डालना पड़ाI लेकिन तब तक अपूरणीय क्षति हो चुकी थीI

1947 के अपने आक्रमण के दौरान पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी, मीरपुर और मुजफ्फराबाद जैसे क्षेत्रों में क्रूरतम नरसंहार कियाI इस आक्रमण में हजारों निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ीI लाखों लोगों को अपना घर-द्वार छोड़कर विस्थापित होना पड़ाI हजारों माताओं-बहनों का शीलभंग हुआI लाखों की संख्या में घर उजड़ गयेI उनके बाशिंदे दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हुएI जम्मू-कश्मीर की सरकारों ने भी प्रायः उनकी उपेक्षा कीI इसलिए वे देश के अलग-अलग स्थानों पर कैम्पों में रहने को अभिशप्त हुएI उनके बच्चे अपनी घर वापसी चाहते हैंI नागरिक अधिकार, सम्मान और सुरक्षा चाहते हैंI लेकिन लम्बे समय तक उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुईI इस ऐतिहासिक अपराध का जिम्मेदार कौन है? जम्मू-कश्मीर के अधिमिलन में जान-बूझकर देरी क्यों की गयी?

पाकिस्तानी सेना ने आक्रमण करके भारत के लाखों वर्ग किमी भू-भाग को हड़प लिया और आजतक उसपर कब्ज़ा जमाये बैठा हैI हमारे आस्था के केंद्र अनेक उपासना-स्थल और तीर्थ-स्थान आजतक पाकिस्तान के कब्जे में हैंI उसकी जिम्मेदारी किसकी है? पाक अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर और चीन अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर के बाशिंदों के साथ आज भी भेदभाव और जुल्मोसितम हो रहे हैंI उनके पास शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी-रोज़गार जैसी आधारभूत सुविधाएँ तक नहीं हैंI वे भारत की नागरिकता की गुहार लगा रहे हैंI अधिमिलन-पत्र में उल्लिखित सम्पूर्ण जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करने की माँग कर रहे हैंI इसलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा हैI उनके इस दमन और उत्पीड़न, का जिम्मेदार कौन है? उनकी इस प्रताड़ना और पीड़ा की समाप्ति कब और कैसे होगी? अधिमिलन दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर इन प्रश्नों को पूछा जाना चाहिए और इनके उत्तर ढूंढे जाने चाहिएI

5 अगस्त, 2019 को वर्तमान केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35 ए जैसे संक्रमणकालीन और अस्थायी संवैधानिक प्रावधानों की समाप्ति करके जम्मू-कश्मीर के एकीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण  करते हुए भारत की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता का उद्घोष कियाI पिछले तीन साल में जम्मू-कश्मीर में अनेक सकरात्मक परिवर्तन हुए हैंI जम्मू-कश्मीर में नयी औद्योगिक नीति, प्रेस नीति, फिल्म नीति, भाषा नीति और शिक्षा नीति लागू की गयी हैI त्रि-स्तरीय पंचायती राज-व्यवस्था की शुरुआत करके लोकतंत्र का सशक्तिकरण और सत्ता का विकेंद्रीकरण किया गया हैI विधानसभा का परिसीमन करके क्षेत्रीय असंतुलन को समाप्त किया गया हैI आरक्षण नीति के माध्यम से वंचित वर्गों और क्षेत्रों के साथ न्याय सुनिश्चित किया गया हैI 225 से अधिक नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन करके प्रशासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाया गया हैI आतंकवादियों और अलगाववादियों की नकेल कसी गयी हैI

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस जैसे अलगाववादी और आतंकी संगठनों  की हवाला फंडिंग बंद करने से जम्मू-कश्मीर एक टेररिस्ट हॉटस्पॉट की जगह टूरिस्ट हॉटस्पॉट बन रहा हैI इस वर्ष रिकॉर्ड 22 लाख से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर आये हैंI पर्यटकों की आमद क्रमशः बढ़ रही हैI 2019 से पहले के लगभग 70 वर्ष में जम्मू-कश्मीर में कुल 15 हजार करोड़ का निजी निवेश हुआ, जबकि उसके बाद के तीन साल में 56 हजार करोड़ का निजी निवेश हुआ हैI आज स्थानीय नौजवानों के हाथ में पत्थर और बंदूक की जगह किताब-कलम, मोबाइल और लैपटॉप हैंI आतंकियों और उनके आकाओं की कमर तोड़ी जा जा रही हैI उनके सहयोगियों की पहचान करके उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जा रहा है और भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही हैI एंटी करप्शन ब्यूरो और कैग जैसी संस्थाएं भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रही हैंI इससे गुपकार गैंग और आतंकी बौखलाए हुए हैंI

इसलिए वे उलजलूल बयानबाजी कर रहे हैंI निर्दोष और निरीह नागरिकों की टारगेट किलिंग कर रहे हैंI यह दीये के बुझने से पहले की फड़फड़ाहट हैI स्थानीय समाज भी उनकी इन कायराना हरकतों के खिलाफ सुरक्षा बलों के साथ खड़ा हो रहा हैI पिछले दिनों पूर्णकृष्ण भट्ट की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च और शांति रैलियां निकाली गयीं, तिरंगा लहराकर हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गएI यही नहीं पिछले तीन दशक से आतंकी और अलगाववादी गतिविधियों के केंद्र रहे श्रीनगर के राजबाग स्थित हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कार्यालय का होर्डिंग तोड़ डाला गया और उसके गेट को पोतकर उसपर सफ़ेद रंग से ‘इण्डिया, इण्डिया’ लिख दिया गयाI दीवार पर ‘आखिर कब तक?’ का बैनर लगाया गयाI यह कश्मीर में हो रहे बदलाव की बानगी हैI पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का बेसुरा राग छेड़कर स्वयं आतंक और अशांति के हिमायती के रूप में बेनकाब हो रहा हैI

अभी 22 फरवरी, 1994 को भारत की संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को पूरा किया जाना शेष हैI  इस प्रस्ताव के अनुसार सम्पूर्ण जम्मू-कश्मीर राज्य (अधिमिलन-पत्र में उल्लेखित) भारतीय संघ का अविभाज्य अंग था, है और रहेगाI यही भारतीय जनमानस की सामूहिक और संगठित आकांक्षा हैI इस प्रस्ताव को फलीभूत करने के लिए भारतवासियों को अपने साहस, संगठन और संकल्प का सामूहिक शंखनाद करना होगाI

लेखक जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता,छात्र कल्याण हैं

नोट : लेखक द्वारा व्यक्त विचारों से मातृभूमि समाचार का सहमत होना आवश्यक नहीं है.

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुरक्षाबलों ने नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को किया ढेर

जम्मू. सुबह-सुबह जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय सेना के अधिकारियों ने …