सोमवार, नवंबर 18 2024 | 02:02:31 PM
Breaking News
Home / व्यापार / निर्मला सीतारमण एडीबी के निदेशक मंडल की 56वीं वार्षिक आम बैठक में लेंगी भाग

निर्मला सीतारमण एडीबी के निदेशक मंडल की 56वीं वार्षिक आम बैठक में लेंगी भाग

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण 2-5 मई 2023 तक इंचियोन, कोरिया गणराज्य में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के निदेशक मंडल की 56वीं वार्षिक आम बैठक, निवेशक/द्विपक्षीय और अन्य संबंधित बैठकें में भाग लेने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल, जिसमें आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, के अधिकारी शामिल हैं; इस बैठक के लिए आज प्रस्थान करेगा।

बैठकों में एडीबी सदस्य देशों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, पर्यवेक्षक, गैर-सरकारी और नागरिक समाज संगठन, मीडिया, वित्तीय संस्थान, बैंक और निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल होंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री की कार्य-सूची में निम्नलिखित शामिल हैं:

  1. वैश्विक अर्थशास्त्रियों,एडीबी सदस्य देशों के गवर्नरों/वित्त मंत्रियों आदि के साथ बातचीत।
  2. विभिन्न देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ द्विपक्षीय संवाद।
  3. गोलमेज सम्मेलन में वैश्विक व्यापार जगत के प्रतिनिधियों और निवेशकों के साथ बातचीत।
  4. सामुदायिक प्रवासियों के साथ चर्चा

यात्रा के दौरान, सीतारमण गवर्नरों के कार्य जैसे वार्षिक बैठक पर केन्द्रित कार्यक्रमों में भाग लेंगी और ‘एशिया को सशक्त बनाने के लिए समर्थन देने वाली नीतियां’ विषय पर होने वाले एडीबी गवर्नर सेमिनार में एक पैनल विशेषज्ञ के रूप में भाग लेंगी।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोने की वायदा कीमतों में 244 रुपये और चांदी में 641 रुपये की वृद्धिः क्रूड ऑयल 5 रुपये घटा

मेटल्स, नैचुरल गैस, कॉटन-केंडी, मेंथा तेल में नरमीः कमोडिटी वायदाओं में 8687.51 करोड़ रुपये और …