शुक्रवार, नवंबर 15 2024 | 07:20:51 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / चीनी नागरिकों को सबसे खराब परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा : शी जिनपिंग

चीनी नागरिकों को सबसे खराब परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा : शी जिनपिंग

Follow us on:

बीजिंग. अमेरिका और यूरोपीय संघ के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन ने अपने नागरिकों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीनी नागरिकों को सबसे खराब परिस्थितियों के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. उनका कहना है कि चीन सबसे मुश्किल और कठिन सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है. ऐसे में लोग सबसे खराब हालातों के लिए तैयार रहें. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक शी जिनपिंग ने जानकारी दी है कि देश जिन गंभीर सुरक्षा चुनौतियां का सामना कर रहा है, उनमें पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है. जिनपिंग ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग की बैठक की अध्यक्षता की थी. इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.

शी जिनपिंग ने नेशनल सिक्योरिटी फ्रंट को रणनीतिक आत्मविश्वास बनाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि जीत हासिल करने के लिए आत्मविश्वास होना और अपनी शक्तियों के बारे में जानकारी होना काफी जरूरी है. रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा आयोग की बैठक में जिनपिंग ने जोर देते हुए कहा कि हमें सबसे खराब परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमें तेज़ हवाओं, पानी और खतरनाक तूफानों की बड़ी परीक्षा का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए”. शी जिनपिंग के मुताबिक इस खराब स्थिति से बचने के लिए नेशनल सिक्यरिटी सिस्टम और कैपेसिटी को आधुनिक करने की जरूरत है. इसके अलावा प्रैक्टिकल प्रॉबलम से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए.

सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दे रहे शी जिनपिंग

बता दें, शी जिनपिंग सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख के रूप में फिर से चुने जाने के बाद से सुरक्षा बढ़ाने और सैनिकों के युद्ध स्तर को बढ़ाने पर काफी जोर दे रहे हैं. पिछले साल वह लगातार तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख के रूप में चुने गए थे. यह पहली बार नहीं है जब शी ने चीन की सुरक्षा पर खतरे की बात की है. इससे पहले मार्च में उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगया था कि वह चीन के खिलाफ पश्चिमी देशों के दमन का नेतृत्व कर रहा है. वहीं दूसरी ओर चीन लगातार अमेरिका के खिलाफ खड़ा हो रहा है फिर वो चाहे ताइवान के मुद्दे पर हो या दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर. यही वजह है कि शी जिनपिंग चीन की सुरक्षा चुनौतियों पर बात कर रहे हैं.

 

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चीन अपने नागरिकों के लिए पाकिस्तान में तैनात करना चाहता है अपने सुरक्षाकर्मी

बीजिंग. पाकिस्तान में लगातार चीनी नागरिकों पर बढ़ रहे हमलों की वजह से अब ड्रैगन …