बुधवार, दिसंबर 25 2024 | 10:26:51 AM
Breaking News
Home / व्यापार / हुंडई ने जून 2023 में बेचीं 65,000 से अधिक गाड़ियां

हुंडई ने जून 2023 में बेचीं 65,000 से अधिक गाड़ियां

Follow us on:

मुंबई. Hyundai Motor India ने जून 2023 सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जहां कंपनी ने बताया है कि उन्होंने थोक बिक्री में 5 फीसद की ग्रोथ दर्ज की है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं। हुंडई द्वारा जून 2023 में बिकने वाली गाड़ियों के बारे में।

हुंडई मोटर जून 2023 सेल्स रिपोर्ट

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने शनिवार को कहा कि जून 2023 में उसकी कुल थोक बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 65,601 इकाई हो गई। ऑटोमेकर ने जून 2022 में डीलरों को कुल 62,351 इकाइयां भेजी थीं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 50,001 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 49,001 इकाई थी।

एक्सपोर्ट के मामले में तेजी से हो रही बढ़ोतरी

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जून 2023 में एक्सपोर्ट के मामले में हुंडई तेजी से ग्रो कर रही है, क्योंकि इसके एक्सपोर्ट का आंकड़ा 17 फीसदी बढ़कर 15,600 यूनिट हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13,350 यूनिट था।

जुलाई में लॉन्च होने वाली हुंडई की ये कार

Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Exter नाम से एक नया मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी से संबंधित कुछ महत्वपू्र्ण जानकारी साझा की है। हुंडई ने एक्सटर में ऑफर किए जाने वाले कुछ मुख्य फीचर्स और इसकी लॉन्च डेट के बारे में बताया है। Hyundai Exter में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये एक सिंगल ग्लास पैन सनरूफ होगा जिसे कंपनी ने Smart Electric Sunroof का नाम दिया है। Hyundai Exter में डुअल कैमरा और 2.31 इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ डैश कैम यूनिट दिया जाएगा जो कि सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होने वाला है।

 

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सचिव संजय मल्होत्रा को बनाया आरबीआई का नया गवर्नर

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर …