गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 12:20:26 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय मूल के सिख की कार पर की फायरिंग

खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय मूल के सिख की कार पर की फायरिंग

Follow us on:

लंदन. भारत सहित कई पश्चिमी देशों में इन दिनों खालिस्तान को लेकर संघर्ष जारी है। इस बीच शनिवार को इंग्लैंड में एक खालिस्तानी विरोधी सिख की कार पर चरमपंथियों ने फायरिंग कर दी। उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। बता दें, पीड़ित ने पहले भी आरोप लगाए थे कि उन्हें खालिस्तानी तत्वों से धमकियां मिल रही हैं। घटना इंग्लैंड के पश्चिमी लंदन की है।

सोशल मीडिया पोस्ट पर किया गया दावा
विदेशी मीडिया के अनुसार, ब्रिटिश हिंदुओं की पक्षधर इनसाइटुक-दो ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया है कि अज्ञात हमलावरों ने हरमन सिंह कपूर की कार पर गोलियां चलाईं हैं। साथ ही वीडियो में दावा किया गया कि अज्ञात हमलावर कपूर के परिजनों को धमकियां दे रहे हैं और दुष्कर्म की भी धमकियां दी जा रही हैं। हालांकि, लंदन पुलिस ने अबतक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।

परिवार को भी धमकाने का आरोप
ब्रिटेन में भारत के उच्चायोग ने एक बयान जारी कर कहा कि खालिस्तानी आतंकी उन्हें धमका रहे हैं। कपूर को धमकाया जा रहा है और उनके परिवार को भी धमकाया जा रहा है। उनका परिवार पुलिस का इतंजार कर रहा है। आशंका है कि खालिस्तानी आतंकियों ने ही कपूर की गाड़ी पर हमला किया है। इनसाइट यूके ने आरोप लगाते हुए कहा कि खालिस्तानी चरमपंथी ब्रिटेन में सिखों को धमका रहे हैं। कपूर के परिवार को भी पिछले काफी समय से धमकाया जा रहा है और बावजूद इसके कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपूर और उनके परिवार ने चार मई को आरोप लगाया कि उन्हें सोशल मीडिया पर धमकाया जा रहा है। कपूर के रेस्तरां पर भी खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था। हरमन ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया, जिसे दो मिलियन बार देखा जा चुका है।

हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जून में कनाडा के एक खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर कनाडाई पीएम ने भारत पर आरोप लगाए हैं। कना़डाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया है। आरोपों के कारण पूरी दुनिया में ट्रूडो की खिल्ली उड़ाई जा रही है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन के दौरान जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को पुलिस ने हिरासत में लिया

लंदन. क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को मंगलवार को सेंट्रल लंदन में अरेस्ट किया गया …