जयपुर. भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अलवर के तिजारा में इस विधानसभा चुनाव की पहली सभा की। बालकनाथ के लिए योगी ने केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार यानी ‘डबल इंजन’ की सरकार के फायदे गिनाए। साथ ही, अयोध्या में राम मंदिर, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और UP के बुलडोजर मॉडल को राजस्थान में लागू करने की बात कर एक तरह से मुद्दों का टेंपो भी सेट कर दिया।
योगी की सभा के साथ ही राजस्थान के विधानसभा चुनावों में तालिबान और हनुमानजी की गदा की भी एंट्री हो गई। भाषण के अंत में योगी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो सुझाव भी दिए। पहला धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि लेने का और दूसरा, भाजपा की ओर से लाए जा रहे परिवर्तनों का वाहक बन आराम करने का। योगी आदित्यनाथ ने कहा- हमने सुना है कि तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जिसे उतारा है, वह अपने नाम के साथ बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है। तालिबान का इलाज तो बजरंग बली की गदा के पास ही है। गाजा पट्टी में तालिबानी मानसिकता को इजरायल कैसे कुचल रहा है, आप सब देख रहे हैं। गौरतलब है कि तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने इमरान खान को प्रत्याशी बनाया है।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं