रविवार, दिसंबर 22 2024 | 07:20:52 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / हमास से लड़ाई में भारतीय मूल के इजरायली सैनिक की मौत

हमास से लड़ाई में भारतीय मूल के इजरायली सैनिक की मौत

Follow us on:

गाजा. हमास के खिलाफ लड़ाई में शामिल भारतीय मूल के एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई है. दक्षिणी इजरायली शहर डिमोना के मेयर बेनी बिट्टन ने यह जानकारी दी. मेयर ने कहा कि गाजा में लड़ाई के दौरान मारे गए इजरायली लड़ाकों में एक 20 वर्षीय भारतीय मूल का इजरायली सैनिक भी शामिल था. उन्होंने कहा कि स्टाफ-सार्जेंट हलेल सोलोमन डिमोना से थे. बेनी बिट्टन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ”बड़े खेद और दुख के साथ हम गाजा में युद्ध में डिमोना के बेटे हलेल सोलोमन की मौत की घोषणा करते हैं.”

मेयर ने भारतीय मूल के सैनिक को लेकर फेसबुक पोस्ट में ये कहा

मेयर बेनी बिट्टन ने पोस्ट में लिखा, ”हम माता-पिता रोनित और मोर्दकै और बहनों यास्मीन, हिला, वेरेड और शेक्ड के दुख में शामिल हैं… हेलेल ने एक सार्थक सेवा करने की इच्छा जताई और गिवाती (ब्रिगेड) में भर्ती हो गए. हेलेल एक समर्पित बेटे थे और उनकी नजर में हमेशा अपने माता-पिता के लिए सम्मान था. अपार गुणों के साथ वह दान नम्रता और विनम्रता में विश्वास करते थे.” मेयर ने लिखा, ”पूरा डिमोना शहर उनके निधन पर शोक मना रहा है.” दक्षिणी इजरायल का डिमोना शहर देश के परमाणु रिएक्टर के रूप में जाना जाता है लेकिन कुछ लोग इसे ‘लिटिल इंडिया’ (छोटा भारत) भी कहते हैं क्योंकि इसमें भारत से आए यहूदियों की बड़ी संख्या है.

गाजा में जारी है जंग

रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में लड़ाई में कम से कम 11 इजरायली सैनिकों की मौत हुई है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग को कठिन युद्ध और दर्दनाक नुकसान के रूप में बताया है और जीतने तक लड़ाई जारी रखने की बात कही है. बता दें कि 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमास के घातक हमले में कम से कम 1,400 लोग मारे गए. हमास ने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया था. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में इजरायली हमलों में आठ हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूसी रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर ने किया कैंसर वैक्सीन बनाने का दावा

मास्को. रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के …