शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:40:34 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के निर्माण के प्रस्ताव को सदस्य देशों का व्यापक समर्थन मिला

वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के निर्माण के प्रस्ताव को सदस्य देशों का व्यापक समर्थन मिला

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत ऊर्जा स्रोतों में बदलाव से संबंधित कार्यसमूह (ईटीडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक 3 अप्रैल, 2023 को गांधीनगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दो-दिवसीय बैठक में जी20 के सदस्य देशों, 10 विशेष आमंत्रित देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। इस बैठक की अध्यक्षता ईटीडब्ल्यूजी के अध्यक्ष और भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय में सचिव आलोक कुमार ने की। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला; खान मंत्रालय में सचिव विवेक भारद्वाज; और कोयला मंत्रालय में सचिव अमृत लाल मीणा ने भी इस बैठक और इसमें होने वाले विचार-विमर्श में हिस्सा लिया।

ईटीडब्ल्यूजी की पहली बैठक (5-7 फरवरी, 2023 के दौरान बेंगलुरु में आयोजित) में हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाते हुए, जी20 के सदस्य देशों ने इस बैठक में भारत की अध्यक्षता के तहत उल्लिखित प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सार्थक चर्चा और विचार-विमर्श किया। वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस) के निर्माण के प्रस्ताव को सदस्य देशों का व्यापक समर्थन मिला। चर्चा का अन्य प्रमुख बिंदु ऊर्जा स्रोतों में बदलाव हेतु कम लागत वाला वित्तपोषण था। इस बिंदु पर विचार-विमर्श के क्रम में सदस्य देशों ने बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों की महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाने और जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत शुरू किए गए स्थायी वित्त से संबंधित कार्यसमूह के साथ समन्वय स्थापित वाले कार्यों के महत्व सहित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में चर्चा की।

सदस्य देशों ने प्रौद्योगिकी संबंधी अंतर को पाटते हुए ऊर्जा स्रोतों में बदलाव के प्रति अपनी वचनबद्धता को भी दोहराया। सदस्यों के बीच इस दिशा में ठोस परिणाम हासिल करने हेतु स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय (सीईएम), मिशन इनोवेशन (एमआई) और आरडी20 जैसे अन्य वैश्विक संगठनों के साथ सामंजस्य बिठाने को लेकर व्यापक सहमति थी। प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के संदर्भ में बौद्धिक संपदा अधिकारों की रक्षा पर भी जोर दिया गया। सोलर पीवी और ऑफशोर विंड जैसी स्वच्छ एवं परिपक्व प्रौद्योगिकियों के उपयोग पर ध्यान केन्द्रित करने पर भी सहमति बनी।

मुख्य विचार – विमर्शों से इतर,  इस बैठक के दौरान तीन पूरक कार्यक्रम – ‘हरित हाइड्रोजन – शून्य उत्सर्जन की राह पर बढ़ते कदम’, ‘ऊर्जा स्रोतों में बदलाव को आगे बढ़ाने हेतु नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति श्रृंखला का विवधिकरण’ और ‘ऊर्जा स्रोतों में बदलाव की दिशा में एक प्रमुख प्रेरक के रूप में कूलिंग की प्रक्रिया को गति’- आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में हुई चर्चा नीति, विनियामक और वित्तीय ढांचे पर केन्द्रित थी और इनका उद्देश्य जी20 के सदस्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था। इस बैठक के दौरान एक प्रदर्शनी भी लगायी गई जिसमें भारत के पहले एच2 आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) से संचालित ट्रक को प्रदर्शित किया गया।

ईटीडब्ल्यूजी की दूसरी बैठक के हिस्से के रूप में प्रतिनिधियों ने गिफ्ट सिटी, दांडी कुटीर और मोढेरा सूर्य मंदिर का दौरा किया। मोढेरा भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव है। मोढेरा परियोजना बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ एकीकृत होने वाले ग्रिड से जुड़े सौर प्रणाली की एक नवीन अवधारणा पर आधारित है। प्रतिनिधियों ने गुजरात की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कला, वास्तुकला, संस्कृति और व्यंजनों का प्रत्यक्ष अनुभव हासिल किया। ऊर्जा स्रोतों में बदलाव से संबंधित कार्यसमूह की दूसरी बैठक स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की दिशा में वैश्विक सहयोग के लक्ष्य को आगे बढ़ाने हेतु सदस्य देशों के बीच साझेदारी और प्रतिबद्धता के इरादे साथ संपन्न हुई। इस बैठक में होने वाली चर्चाओं को 15-17 मई, 2023 के दौरान मुंबई में आयोजित होने वाली ऊर्जा स्रोतों में बदलाव से संबंधित कार्यसमूह की तीसरी बैठक में आगे बढ़ाया जाएगा।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

युद्ध के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास किया बंद

कीव. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच तनाव बढ़ने के बीच अमेरिका ने कीव स्थित अपने …