सोमवार, नवंबर 18 2024 | 11:58:46 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / हरदोई में ए०आर०टी०ओ प्रवर्तन ने दो बसों के खिलाफ की कार्रवाई

हरदोई में ए०आर०टी०ओ प्रवर्तन ने दो बसों के खिलाफ की कार्रवाई

Follow us on:

लखनऊ (मा.स.स.). सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन हरदोई ने प्रातः 04:49 बजे प्रवर्तन कार्य के दौरान जनपद में रोडवेज बस के कलर में वाहन सं० यू०पी81 ईटी 0294 व वाहन सं० यू०पी०23टी 4603 छद्म रूप से संचालित पाई । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन हरदोई द्वारा उपरोक्त दोनों वाहनों का चालान सं० यू०पी० 1013230502044952 व यू०पी० 1013230502044609 मोटर वाहन सम्बन्धी अधिनियम की धाराओं में थाना कोतवाली देहात हरदोई में निरुद्ध कराया गया। यह जानकारी देते हुए अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रवर्तन टीम लगातार अनाधिकृत संचालन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ चेकिंग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान उक्त कार्रवाई की गयी है।

अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि यह प्रकरण गम्भीर प्रकृति का है। दोनों वाहनों के वाहन स्वामियों द्वारा परिवहन निगम की बसों के रंगरोगन का इस्तेमाल करने के साथ ही उ०प्र० भी अंकित कर रखने के कारण जनमानस को गुमराह करने के उद्देश्य से किये गये उक्त प्रयास से परिवहन निगम की छवि धूमिल करने के साथ साथ निगम राजस्व को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है।  अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि प्रवर्तन टीमें आगे भी चेकिंग अभियान चलाती रहेंगी जिससे कि इस प्रकार की गतिविधि को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री के कड़े निर्देश है कि अनाधिकृत संचालन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पुरुष टेलर नहीं ले सकता है महिलाओं की माप : उत्तर प्रदेश महिला आयोग

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब महिलाओं के कपड़ों की माप पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे। …