मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से बागी हुए अजित पवार पर अब शरद पवार एक्शन लेने के मूड में आ गए हैं। एनसीपी ने बागी अजित पवार और 8 अन्य विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र भेजा है। इसी के साथ चुनाव आयोग को एक मेल भी भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि एनसीपी की बागडोर इस समय पार्टी प्रमुख शरद पवार के हाथ में ही है।
बता दें कि बीते दिन एनसीपी नेता अजित पवार अपने समर्थन वाले 40 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। अजित ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ भी ली। इसके साथ ही 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपनी ठाणे शहर इकाई के अध्यक्ष और पूर्व सांसद आनंद परांजपे को पद से हटा दिया। राकांपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अवहाद ने परांजपे की बर्खास्तगी की जानकारी ट्वीट करते हुए उस तस्वीर के साथ दी, जिसमें वे रविवार को पार्टी तोड़कर एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार को बधाई दे रहे हैं।
प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने जयंत पाटिल को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। उनकी जगह अब सुनील तटकरे को एनसीपी का महाराष्ट्र अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अजीत पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि हमारे 9 विधायकों पर कार्रवाई की गई है। जिसके बाद उन्होंने जयंत पाटिल और जितेंद्र अव्हाड को अयोग्य घोषित करने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को एक आवेदन भेजा है।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं