शुक्रवार, नवंबर 15 2024 | 01:19:15 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / क्या मुसलमानों के हक को कम करना चाहती है कांग्रेस : नरेंद्र मोदी

क्या मुसलमानों के हक को कम करना चाहती है कांग्रेस : नरेंद्र मोदी

Follow us on:

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को पांच सालों में अपराध का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ में विकास या तो बैनर-पोस्टर में दिखता है या कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में। चारों तरफ यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अब इस सरकार को बदलना है।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये बदलाव सिर्फ आप कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव में बटन कमल पर दबाना है, तभी यहां विकास धरातल पर दिखाई देगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में जातिगणना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, उसमें भी मुसलमानों का है। पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा। कांग्रेस की ये बाते सुनकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी क्या सोच रहे होंगे? प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अब मुसलमानों के अधिकारों को कम करना चाहती है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अगर आबादी के हिसाब से ही देश के संसाधनों का बंटवारा होगा, तो सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू आगे बढ़कर अपना सारा हक ले लें।

राज्य में कांग्रेस सरकार ने लूट तंत्र बनाया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उनकी भर्ती में घोटाला कर दिया। राज्य में इतना भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ गया है कि जनता कह रही है कि अब नहीं सहिबो, बदल के रहिबो, और नहीं सहिबों। पीएम मोदी ने सभा में मौजूद लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप कांग्रेस की इस सरकार बदलकर बीजेपी की सरकार बनाइए। बीजेपी सरकार में आने पर इस लूट तंत्र को खत्म कर देगी। राज्य में ये लूट तंत्र कांग्रेस सरकार ने बनाया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

10 राज्यों की 31 विधानसभा व वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ संपन्न

नई दिल्ली. झारखंड में पहले फेज की 43 सीटों के साथ ही 10 राज्यों की …