चंडीगढ़. कांग्रेस (Congress),अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और बीजेपी (BJP) के नेता कुछ दिन पहले जांलधर (Jalandhar) में एक समागम में इकठे हुए. इस समागम में सभी ने पंजाब (Punjab) सरकार की नीतीयों औक कारवाईयों पर सवाल उठाए. इस समागम मे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) और अकाली दल ने जनरल सचिव बिकरम मजीठीया (Bikram Singh Majithia) भी एक दुसरे के गले मिले थे.
पंजाब के सीएम भगंवत मान (Bhagwant Mann) ने आज टवीट कर अपनी शायरी के अंदाज मे उन सभी पर तंज कसा है. इस ट्वीट में सीएम मान ने अकाली दल के बिकरम मजीठीया , बादल परिवार और केंद्र की बीजेपी सरकार सभी को एक थाली के चट्टे-बट्टे बताया है. मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर कहा, ”जनरल डायरों को रोटी खिलाने वाले, धार्मिक स्थलों पर टंकियां जलाने वाले, गुरु साहिब का अपमान करने वाले, धर्म के नाम पर देश से लड़ने वाले, किसान विरोधी कानून बनाने वाले, तस्करों को कमरे में बैठने वाले, ताली बजाने वाले और शहीदों के स्मारकों से पैसे कमाने वाले, सब के सब “एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.”
सिद्धू और मजीठिया मिले थे गले
आपको बता दें कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दलों का ये समागम गुरुवार को जालंधर में हुआ. इसी दौरान एक-दूसरे के घोर विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक-दूसरे को गले लगाया, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया. गौरतलब है कि इस समागम में अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल, कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, सीयीनर नेता प्रताप बाजवा, पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा और कई अलग- अलग पार्टियों के नेता पहुंचे हुए थे. बता दें कि सिद्धू ने विधानसभा में सार्वजनिक रूप से मजीठिया को सफेद व्यापारी कहा था. दूसरी ओर मजीठिया सिद्धू को ठोंक-ताली कहकर ताना मारते थे. यहां तक कि सिद्धू ने मजीठिया को शराब माफिया, ड्रग माफिया तक कह डाला था.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं