शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:08:12 AM
Breaking News
Home / व्यापार / यूरोप में मेटा ने लॉन्च किया अपना माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स, भारत में भी होगा लॉन्च

यूरोप में मेटा ने लॉन्च किया अपना माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स, भारत में भी होगा लॉन्च

Follow us on:

मुंबई. बदलते समय के साथ-साथ ट्विटर में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इतना ही नहीं आए दिन हमें इससे जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आ रहे हैं। फिलहाल हमें पता चला है कि ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने अपना नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी की है। एपल ऐप स्टोर पर एक लिस्टिंग के अनुसार, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा गुरुवार, 6 जुलाई को थ्रेड्स नाम के एक ऐप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है,जो ट्विटर प्रतियोगी की तरह काम करेगा। थ्रेड्स का लक्ष्य यूजर्स को सोशल नेटवर्किंग और चर्चाओं के लिए एक वैकल्पिक मंच देना है।

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप को शुरुआत में यूरोप में गूगल प्ले स्टोर पर सोमवार सुबह खोजा गया था और बाद में सोमवार रात तक एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया। ट्विटर से जुड़े अलग-अलग विवादों के बीच थ्रेड्स लॉन्च करने का फैसला आया है। जैसा कि हम जानते हैं कि हाल ही में ट्विटर यूजर्स की सीमाएं, ट्विटर डाउन और जैक डोर्सी द्वारा स्थापित एक प्लेटफॉर्म ब्लूस्की के साथ काफी चर्चा में रहा है।

नई मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि मेटा का इरादा थ्रेड्स को एक अधिक समावेशी और बेहतर प्लेटफॉर्म बनाने का है, जो दूर-दराज के आंकड़ों के साथ ट्विटर के जुड़ाव के बारे में विज्ञापनदाताओं द्वारा उठाई गई चिंताओं को संबोधित करता है।

प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है ऐप

ऐप फिलहाल ऐप स्टोर पर ‘प्री-ऑर्डर’ के लिए उपलब्ध है। ऐप स्टोर लिस्टिंग थ्रेड्स को एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में पेश करती है, जहां यूजर्स वर्तमान समुदाय और ट्रेंडिंग दोनों विषयों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आ सकते हैं, जिससे क्रिएटर्स के साथ कनेक्शन की सुविधा मिलती है। बता दें कि ऐप इंस्टाग्राम और ट्विटर के एलीमेंट को जोड़ता है, जो मौजूदा इंस्टाग्राम यूजर्स और एक अलग सोशल मीडिया अनुभव की तलाश कर रहे नए यूजर्स दोनों के लिए खास है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …