गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 01:55:31 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / समाज को विभाजित करने वाले लोग, वास्तव में अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं : योगी आदित्यनाथ

समाज को विभाजित करने वाले लोग, वास्तव में अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं : योगी आदित्यनाथ

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत विरोधी गतिविधियों के जरिये समाज को विभाजित कर देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे लोग दरअसल अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं और सबको इस बारे में गांव-गांव जाकर बताना होगा. मुख्यमंत्री ने डॉक्टर अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा, ”बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने एक बात कही थी कि हम सबसे पहले भारतीय हैं. आज जब कुछ लोग भारत को कोसते हैं, भारतीयता का अपमान करते हैं, जाति के नाम पर समाज में खाई को चौड़ा करने का काम करते हैं, तो वे एक प्रकार से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करते हैं.”

उन्होंने कहा, ”बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का हर एक काम देश के नाम था. जो लोग आज भारत विरोधी गतिविधियों के माध्यम से समाज को विभाजित करते हैं, भारत को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करते हैं. हम सबको इस बारे में गांव-गांव जाकर बताना होगा.” मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, ”पहले की सरकारें चेहरा देखकर कार्रवाई करती थीं. चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ देती थीं. कोई दलित समर्थक होता था तो कोई दलित विरोधी हो जाता था. जो विरोधी थे वे तो विरोध में थे ही, लेकिन जो समर्थक बनने का काम करते थे वह भी दलितों के पक्ष में काम नहीं कर पाते थे. वे दलितों के नाम पर अपनी रोटी तो सेंकते थे लेकिन गरीबों और वंचितों के लिए कोई प्रभावी कार्यक्रम तैयार नहीं कर पाए थे.”

मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर समाज के सभी वर्गों के लिये बिना किसी भेदभाव के काम करने का दावा किया और कहा, ”पहली बार आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जाति, मत, मजहब को महत्व दिए बिना एक नारा दिया-सबका साथ, सबका विकास. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी वर्गों को योजनाओं के साथ जोड़ा है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को सही मायनों में अंगीकार करने और 26 नवंबर की तिथि को संविधान दिवस के रूप में स्थापित करने का काम भी अगर किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री मोदी ने ही किया है.”

आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार हर गरीब, दलित और वंचित के साथ खड़ी है और उन्हें उनका अधिकार देने के लिए तैयार है. उन्होंने पिछली सरकारों पर तंज करते हुए कहा, ”क्या पहले कभी कोई मुसहर, वनटांगिया, चेरो, थारू, कोल, अहरिया और सहरिया जाति के लोगों के बारे में पूछता था? यह सभी ऐसी छोटी-छोटी जातियां हैं जो एक सीमित क्षेत्र में हैं. उनकी आवाज दबा दी जाती थी जबकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने उनके उत्थान के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही थी. आज मुझे बताते हुए खुशी है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लक्ष्या के साथ काम कर रही है.’

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संभल में मिला 1982 के दंगों के चलते बंद हुआ बालाजी का मंदिर

लखनऊ. हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कच्छावान में 1982 के दंगों के चलते बंद …