तेल अवीव. इजरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 908 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
हमास के हमले में 900 से अधिक लोग हुए घायल
इजरायली विदेश मंत्रालय ने बताया कि हमास आतंकवादियों के हमलों में लगभग 100 इजरायली नागरिक मारे गए और 900 से अधिक घायल हुए।
एयरलाइन लुफ्थांसा ने इजरायल जाने वाली उड़ानें की रद
जर्मनी की एयरलाइन लुफ्थांसा ने इजरायल पर हुए आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला लिया है। एयरलाइन लुफ्थांसा ने इजरायल जाने वाली फ्लाइटों में कटौती का निर्णय लिया है। लुफ्थांसा ने बताया कि इजरायल की मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से आने और जाने वाली लुफ्थांसा की अन्य सभी उड़ानें रद कर दी गई हैं।
हमास के रॉकेट हमले में मारे गए 100 से अधिक इजरायली नागरिक
इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 908 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमास ने इजरायली नागरिकों और सैनिकों को बनाया बंधक
इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि हमास के आतंकियों ने गाजा में इजरायली नागरिकों और सैनिकों को बंधक बनाया है।
इजरायल की जवाबी कार्रवाई में मारे गए 198 फलस्तीनी नागरिक
हमास आतंकियों के रॉकेट हमले के बाद अब इजरायल की जवाबी कार्रवाई जारी है। फलस्तीन का कहना है कि इजरायल की जवाब में गाजा में कम से कम 198 लोग मारे गए हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय इस हमले में 1,610 लोग घायल हुए हैं और 198 लोगों की जान गई है।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं