रविवार, दिसंबर 22 2024 | 06:15:09 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / छात्रा को ट्रेन से फेंकने के मामले में योगी आदित्यनाथ ने 4 पुलिसवालों को किया सस्पेंड

छात्रा को ट्रेन से फेंकने के मामले में योगी आदित्यनाथ ने 4 पुलिसवालों को किया सस्पेंड

Follow us on:

लखनऊ. बरेली (Bareilly Crime) के सीबीगंज में मंगलवार शाम एक छात्रा रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान पाई गई। उसके परिजनों का आरोप है कि दो युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया। घटना में उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया है। छात्रा का इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई गई है। सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है और पांच लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। प्रभारी निरीक्षक, दरोगा और बीट अफसर समेत चार पुलिसवालों को सस्‍पेंड कर दिया गया है। आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया गया है।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली इंटर की छात्रा मंगलवार शाम को कोचिंग गई थी। छात्रा के परिवार ने बताया कि इस दौरान उसे दो युवक मिले। ये उसे पिछले दो महीनों से परेशान कर रहे थे। वे छात्रा से छेड़छाड़ करने लग। व‍िरोध करने पर उन्‍होंने छात्रा को रेल के आगे फेंक दिया। इस घटना में छात्रा के दोनों पैर घुटनों के नीचे और एक हाथ कट गया। परिवार का कहना है कि युवक पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। छात्रा के परिजनों ने आरोपियों के परिवार से इसकी शिकायत भी की थी।

पुलिस का कहना है कि छात्रा को इज्‍जतनगर के एक प्राइवेट अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रात में उसका ऑपरेशन हुआ है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रा का हाल-चाल लिया और सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा है कि इलाज का खर्च भी प्रशासन उठाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी पर कठोर कार्रवाई होगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बुलडोजर चला तोड़ी सीढ़ियां

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर शुक्रवार …