भोपाल. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 72.66 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में 70.23 प्रतिशत लोगों ने शुक्रवार को वोट डाला. आयोग ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकता है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इसमें मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रधान आरक्षक की जान चली गयी.
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर हो रही वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार के दौरान फिल्मी चरित्रों से उनकी तुलना करने की आलोचना करते हुए कहा कि वह यहां मनोरंजन और लोगों का अपमान करने आती हैं. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर वोट डालने के बाद कहा कि मैंने विकास के मुद्दे पर मतदान किया है.
पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा है कि इस वोटिंग में एक अहम बात जो देखने को मिल रही है वो ये कि महिलाओं की लंबी कतार है. निश्चित रूप से महिलाओं की इस लंबी कतार ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं