रविवार, दिसंबर 22 2024 | 05:21:48 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / आप भी जुड़ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्हाट्स ऐप चैनल से, जाने पूरी प्रक्रिया

आप भी जुड़ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्हाट्स ऐप चैनल से, जाने पूरी प्रक्रिया

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाट्सऐप चैनल्स से जुड़े, जो मैसेजिंग एप्लिकेशन वाट्सऐप द्वारा पेश किया जाने वाला फीचर है। पीएम मोदी के वाट्सऐप चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। यह फीचर यूजर्स को एक तरफ़ा चैनल शुरू करने और एक साथ बड़ी संख्या में ग्राहकों से जुड़ने की अनुमति देती है। उन्होंने अपने नए वाट्सऐप चैनल पर नए संसद भवन की एक तस्वीर शेयर की है। आइए आपको बताते हैं कि आप वाट्सऐप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैनल से कैसे जुड़ सकते हैं।

पीएम मोदी से वाट्सऐप पर जुड़ने का मौका

कुछ लोकप्रिय हस्तियों ने वाट्सऐप पर अपना चैनल लॉन्च किया है जिसमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, भारतीय क्रिकेट टीम आदि शामिल हैं। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहते हैं, खासकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर और उनके वाट्सऐप चैनलों से जुड़ने से संकेत मिलता है कि बीजेपी अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले लोगों से जुड़े रहने के लिए सभी उपलब्ध प्लेटफार्मों का इस्तेमाल करेगी। बता दें, चैनल आपकी चैट से अलग होते हैं, और जिसे आप फ़ॉलो करना चुनते हैं वह अन्य फ़ॉलोअर्स को दिखाई नहीं देता है।

ऐसे जॉइन करें पीएम मोदी का वाट्सऐप चैनल

  • पीएम मोदी के वाट्सऐप चैनल को फॉलो करने में रुचि रखने वालों को बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर उन्हें एक चैट जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा, ऊपर दाईं ओर, आपके पास ‘फ़ॉलो’ करने का विकल्प होगा।
  • वाट्सऐप चैनल्स फीचर सभी सपोर्टेड iOS डिवाइसों पर उपलब्ध है लेकिन यह फीचर अभी भी सभी एंड्रॉइड डिवाइसों पर नहीं आया है।
  • कुछ सैमसंग फोन के पास चैनल्स तक पहुंच है लेकिन बाकी को अभी तक यह नहीं मिला है।
  • आप अपने वाट्सऐप एप्लिकेशन को Google Play Store या Apple App Store के माध्यम से अपडेट रखें।

 

साभार : दैनिक जागरण

 

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित

नई दिल्ली. 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (20 दिसंबर) को समाप्त हो गया। यह …