शुक्रवार, नवंबर 15 2024 | 12:40:50 PM
Breaking News
Home / व्यापार / जियो फाइनेंशियल सर्विस ने 265 रुपए के मूल्य के साथ शेयर बाजार में की एंट्री

जियो फाइनेंशियल सर्विस ने 265 रुपए के मूल्य के साथ शेयर बाजार में की एंट्री

Follow us on:

नई दिल्ली. पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बनी नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आज यानी 21 अगस्त सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गई. BSE पर कंपनी 265 रुपये और NSE पर 262 रुपये पर लिस्ट हुई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप ओपनिंग प्राइस पर 1.6 लाख करोड़ रुपये है. जियो फाइनेंशियल ने म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में कदम रखने के लिए ब्लैकरॉक के साथ करार किया है. दोनों कंपनियां इस क्षेत्र में 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी. बता दें कि 30 जून तक RIL के पास 35.06 लाख निवेशक थे.

पहले 10 दिन के लिए जियो फाइनेंशियल के शेयर ट्रेड-2-ट्रेड (T2T) आधार पर ही ट्रेड करेंगे. इसका मतलब यह है कि इस दौरान शेयरों को एक ही दिन पर खरीदा और बेचा नहीं जा सकेगा. यह डिलीवरी के आधार पर उपलब्ध होंगे. कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन KV कामत ने लिस्टिंग सेरेमनी के दौरान कहा कि जेएफसीएल भारत के साथ आगे बढ़ेगा और डिजिटल फर्स्ट संस्थान के रूप में काम करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में थोड़ा देरी से उतरने का भी फायदा होगा. उनका कहना है कि कंपनी को पहले से हो चुके तकनीकी विकास का लाभ मिलेगा और इसे पूरी तरह से भुनाया जाएगा.

डिस्कवर्ड प्राइस से बेहतर लिस्टिंग
जियो फाइनेंशियल ने पिछले महीने 21 तारीख को एक प्री-ओपनिंग सेशन भी रखा था जिसमें शेयरों की डिस्कवर्ड वैल्यू 261 रुपये के करीब आई थी. आज शेयरों की ओपनिंग उस प्राइस से थोड़ा ऊपर ही हुई है. गौरतलब है कि करीब 2 दशक में पहली बार रिलायंस की कोई कंपनी बाजार में लिस्ट हुई है. खबर लिखे जाने तक बीएसई और एनएसई दोनों ही सूचकांकों पर कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर
जियो फाइनेंशियल की पेरेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी के शेयर सुबह 11 बजे के आसपास 0.83 फीसदी या 21.05 रुपये टूटकर एनएसई  और बीएसई दोनों पर लगभग 2526 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन के कारण औद्योगिक उत्पादन की दर में हुई वृद्धि

मुंबई. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन की वजह से देश का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) सितंबर में …