लखनऊ. गाजियाबाद में एनएच-9 स्थित एबीईएस कॉलेज में शुक्रवार को इंडक्शन कार्यक्रम में मंच पर छात्र के जय श्रीराम का नारा लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार दोपहर 12 बजे हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने एबीईएस कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। मामले में कॉलेज प्रबंधन ने अपनी जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दो प्रोफेसर निलंबित कर दिए।
शुक्रवार को छात्र और शिक्षिका वीडियो वायरल होने बाद कॉलेज की शिक्षिका की आलोचना शुरू हो गई। देर शाम कॉलेज प्रबंधन ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। कॉलेज के निदेशक संजय सिंह ने वीडियो जारी कर साफ किया है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर ममता गौतम ओर श्वेता शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले में कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई कर दी है। आगे की जांच की जा रही है।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल रहा तैनात
हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बोर्ड पर जय श्री राम भी लिखा और नारेबाजी करके कार्रवाई की मांग की। कॉलेज के बोर्ड का फोटो भी वायरल हो रहा है। मामले में कॉलेज प्रबंधन की कार्रवाई के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ करके प्रदर्शन समाप्त किया।
जय श्रीराम का नारा लगाने पर भड़कीं महिला प्रोफेसर, छात्र को मंच से उतारा
गाजियाबाद के एनएच-9 स्थित एबीईएस कॉलेज में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने गए छात्र ने मंच से जय श्री राम का नारा लगाया। इसके बाद कॉलेज की शिक्षिका ने छात्र को बिना परफॉर्मेंस के ही मंच से उतार दिया। इसी को लेकर छात्रों के दो गुटों ने कॉलेज में हंगामा किया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। किसी तरह उन्होंने छात्रों के दोनों गुटों को समझाकर शांत किया।
इसके बाद कार्यक्रम को बीच में रोक दिया गया। उधर, हिंदू रक्षा दल ने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर हिंदू रक्षा दल ने हंगामे की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि मामले के तूल पकड़ते ही कॉलेज ने जांच कमेटी बनाई है। बताया जा रहा है कि कॉलेज ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन था। कार्यक्रम के दौरान छात्र को मंच पर बुलाया गया। छात्र के मंच पर पहुंचने पर सामने बैठे स्कूल के अन्य छात्रों ने जय श्री राम का उद्घोष किया। इसके जवाब में छात्रा ने भी मंच से जय श्री राम बोल दिया। छात्र के जय श्री राम बोलते ही टीचर नाराज हो गईं और उसे मंच से उतार दिया। टीचर का कहना है कि यह कॉलेज का सांस्कृतिक प्रोग्राम है और इसमें यह अलाउड नहीं है।
कुछ लोग जहां छात्र के समर्थन में उतर आए। जबकि कुछ लोगों ने शिक्षण संस्थान में इस तरह से नारे लगाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई । मंच से उतारने वाली शिक्षिका का फोटो व घटनाक्रम का वीडियो भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इस बारे में एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मौके पर पुलिस को भेजा गया था। शांति व्यवस्था को कोई खतरा नहीं है। कॉलेज की आंतरिक समिति मामले की जांच कर रही है।
साभार : अमर उजाला
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं