लखनऊ. ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर पहुंचे. बिजनौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की पहचान दंगों के लिए होती थी. दंगाइयों को खुली छूट मिली हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि दंगा करनेवालों को राजनैतिक संरक्षण भी मिलता था. मुख्यमंत्री योगी ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त है.
दंगाई अब प्रदेश छोड़कर भागने पर मजबूर हैं या जेल की हवा खा रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश में नो कर्फ्यू, नो दंगा, चारों तरफ सब चंगा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की सरकारों में कांवड़ यात्रा भी महफूज नहीं थे. कांवड़ियों पर पत्थरबाजी की घटनाएं होती थीं. बीजेपी सरकार में धार्मिक जुलूस शांतिपूर्वक निकलते हैं. सभी पर्व-त्योहार उल्लासपूर्वक मनाए जाते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी प्रदेश अन्य राज्यों से अच्छा कर रहा है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ में की शिरकत
आज उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला उत्तर प्रदेश बन गया है. अर्थव्यवस्था की रफ्तार को देखकर कहा जा सकता है कि तीन से चार वर्षों में उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्षों तक किसी सरकार ने गरीबों और देश हित में नहीं सोचा. लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद 9 वर्षों में आज देश तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. बिजनौर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां शुक्रवार को पूरी कर ली गई थीं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों ने बात रखी.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं