मंगलवार, नवंबर 05 2024 | 07:22:11 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायल की आपत्ति के बाद संजय राउत ने यहूदी विरोधी बयान पर दी सफाई

इजरायल की आपत्ति के बाद संजय राउत ने यहूदी विरोधी बयान पर दी सफाई

Follow us on:

मुंबई. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने ‘यहूदी विरोधी’ पोस्ट को लेकर शनिवार को कहा कि उनका इरादा इजरायल को हर्ट करने का नहीं था। दरअसल, गजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के खिलाफ चल रहे जमीनी अभियानों के बीच इजरायली दूतावास ने संजय राउत के खिलाफ भारतीय विदेश मंत्रालय से शिकायत की थी।

संजय राउत ने क्या कुछ कहा?

संजय राउत ने कहा कि एक्स पर उस पोस्ट को शेयर किए हुए काफी वक्त हो गया है। मैंने उस को पोस्ट हटा दिया है। मैंने अपनी पोस्ट में हिटलर का रेफरेंस दिया था, लेकिन मेरा इजरायल की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने दावा किया कि उन्होंने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हमास द्वारा किए गए हमलों की निंदा की थी। साथ ही उन्होंने इजरायली प्रतिशोध की भी अलोचना की थी। उन्होंने कहा, जिस प्रकार हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया और निर्दोष लोगों की जान ले ली। मैंने उसकी निंदा और आलोचना की। हालांकि, साथ ही मैंने गजा के अस्पतालों पर जिस तरह से हमला किया गया। नवजात शिशुओं और बच्चों को मार डाला और उनकी आवश्यक आपूर्ति को अवरुद्ध कर दिया गया। मैंने उसकी भी निंदा की।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मेरा मानना है कि युद्ध के दौरान बच्चों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इजरायली दूतावास को किसी ने उनके पोस्ट का विरोध करने के लिए प्रेरित किया होगा।

इजरायली दूतावास ने जताई थी आपत्ति

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि एक माह बाद ही भारत में इजरायल के उच्चायोग ने मुझे पोस्ट पर लिखा। मुझे लगता है कि किसी ने उन्हें मुझे लिखने के लिए प्रेरित किया होगा। सनद रहे कि इजरायली दूतावास ने विदेश मंत्रालय और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कड़े शब्दों में एक पत्र लिखकर संजय राउत की पोस्ट पर आपत्ति दर्ज कराई थी।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कनाडा में हिंदुओं ने प्रदर्शन करते हुए लगाए बंटोगे तो काटोगे के नारे

टोरंटो. कनाडा में रविवार को एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों द्वारा किए गए …