गुरुवार , मई 02 2024 | 04:29:09 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बत्ती गुल होने के कारण नासा से टूटा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का संपर्क

बत्ती गुल होने के कारण नासा से टूटा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का संपर्क

Follow us on:

नई दिल्‍ली. नासा में बिजली कटने के कारण मिशन कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बीच संपर्क टूट गया. मिशन नियंत्रण से स्टेशन पर आदेश नहीं भेजा जा सका और कक्षा में मौजूद सात अंतरिक्ष यात्रियों से बात नहीं की जा सकी. ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर की इमारत में मरम्‍मत का काम चल रहा था, जिसके चलते बिजली गुल हो गई. रूस-यूक्रेन जंग के तनाव के बीच अमेरिका को बिगड़ने हालातों पर काबू पाने के लिए रूस की स्‍पेस एजेंसी की मदद लेनी पड़ी.

अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम प्रबंधक जोएल मोंटेलबानो ने कहा कि न तो अंतरिक्ष यात्री और न ही स्टेशन कभी किसी खतरे में थे और बैकअप नियंत्रण प्रणाली ने 90 मिनट के भीतर काम संभाल लिया. बिजली गुल होने के 20 मिनट के भीतर, चालक दल को रूसी संचार प्रणालियों के माध्यम से समस्या के बारे में सूचित किया गया था. उन्होंने कहा कि नासा को उम्मीद है कि दिन के अंत तक समस्या का समाधान हो जाएगा और परिचालन सामान्य हो जाएगा.

तनाव के बीच पहली बार ली रूस की मदद
यह पहला मौका है जब इस तरह से स्‍पेस स्‍टेशन और नासा के कमांड सेंटर के बीच संपर्क टूटा है. बैकअप सिस्‍टम के माध्‍यम से चीजों को नियंत्रण में लाने के लिए मजबूर होना पड़ा हो. रूसी सिस्‍टम के माध्‍यम से अंतरिक्ष यात्रियों से बातचीत की गई. रूस के साथ तनाव के दौरान यह पहला मौका है जब अमेरिका स्‍पेस एजेंसी को उनकी मदद लेनी पड़ी हो. युद्ध के बावजूद दोनों देशों की स्‍पेस एजेंसियां एक साथ काम कर मिलकर काम कर रही हैं. हालांकि मॉस्को ने कहा है कि वह 2024 के बाद आईएसएस (अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्‍टेशन) से हट जाएगा और इसके बजाय अपना खुद का स्टेशन बनाएगा.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तानी व्यापारियों ने शहबाज शरीफ से किया भारत से व्यापार शुरू करने का अनुरोध

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में व्यापारी वर्ग के लोगों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से व्यापार को बढ़ावा देने …