सोमवार, दिसंबर 23 2024 | 08:11:41 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / जब समाज आगे और सरकार पीछे चलती है, तो नए कीर्तिमान स्थापित होते हैं : योगी आदित्यनाथ

जब समाज आगे और सरकार पीछे चलती है, तो नए कीर्तिमान स्थापित होते हैं : योगी आदित्यनाथ

Follow us on:

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे माहेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज में संस्थापक की स्मृति दिवस पर आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि ”जब समाज आगे चलता है और सरकार पीछे चलती है तो समाज नित नए कीर्तिमान स्थापित करता है। नतीजा यह है कि आज हम विश्व गुरु बनने को अग्रसर हैं। जब सरकार आगे चलती है और समाज पीछे चलता है तो परिणाम दूसरे यानी अवनति की ओर जाते हैं।” सीएम ने कहा ”उनकी सरकार में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट, विश्वकर्मा सम्मान योजना, शिक्षा के क्षेत्र में अलंकरण योजना लोगों को नए विकास के पथ पर ले जाने को तैयार है। शिक्षा के क्षेत्र की चर्चा कर सीएम ने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ लाइब्रेरी जरूर जाना चाहिए, अख़बार पढ़ना चाहिए, क्योंकि पढ़ने से ज्ञान का अर्जन होगा। बच्चों को खेल से जुड़ने की सलाह दी। पुस्तकों के अध्ययन से मिले ज्ञान को सरकार डिजिटल फार्मेट में लाने का काम कर रही है।”

इससे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने सीएम को अभिनंदन पत्र एवं यूनिवर्सिटी की स्मृति पुस्तक देकर उनका स्वागत किया। मंच पर सीएम योगी के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद विनोद सोनकर, जिपं अध्यक्ष कल्पना सोनकर मौजूद हैं। कोहरे के कारण सीएम का आगमन तीन घंटे देर से हुआ। वह सीधे सड़क मार्ग से होते हुए कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में मंच पर कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री का अभिनन्दन पत्र पढ़कर सुनाया एवं उन्हें अपने कर कमलों से समर्पित किया। कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से एक स्मृति पुस्तक भी मुख्यमंत्री को भेंट की। कॉलेज के प्रबंधक न्यायमूर्ति विक्रम नाथ श्रीवास्तव ने विद्यालय की स्थापना से अब तक का इतिहास प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की बेटियों की शिक्षा के लिए एक डिग्री कालेज की मांग की। जिसको मुख्यमंत्री ने डीएम को प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात मंच से कही। कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, ADG प्रयागराज भानु भास्कर, आईजी चन्द्र प्रकाश, डीएम सुजीत कुमार, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सांसद विनोद सोनकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर उपस्थित रहीं।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एएसआई को सर्वे के दौरान संभल में मिली ऐतिहासिक बावड़ी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल में 46 सालों बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के जहां एक …