रविवार, नवंबर 24 2024 | 08:43:37 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में यात्रियों के पैसे किये जाएंगे रिफंड : जी0एम0 (आई0टी0)

परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में यात्रियों के पैसे किये जाएंगे रिफंड : जी0एम0 (आई0टी0)

Follow us on:

लखनऊ (मा.स.स.). उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यात्रियों द्वारा की गयी एडवांस बुकिंग के रिफंड हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रधान प्रबंधक (आई0टी0) यजुवेन्द्र ने बताया कि निगम में 01 माह की अग्रिम अवधि तक के टिकट ऑनलाइन पोर्टल पर आरक्षित किये जाने की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करायी गयी है। दिनांक 25 अप्रैल, 2023 की प्रातः लगभग 2:30 बजे से ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था बाधित हो जाने पर जिन यात्रियों द्वारा इससे पूर्व निगम बसों के अग्रिम ऑनलाइन टिकट बुक कराये गये हैं, ऐसे यात्रियों के पैसे रिफंड किये जाएंगे।

जी0एम0 परिवहन निगम ने आगे बताया कि रिफंड की व्यवस्था हेतु यात्री निगम की टोल फ्री हेल्पलाइन – 1800-180-2877 पर कॉल कर आवश्यक वेरीफिकेशन कराते हुए टिकट निरस्तीकरण करा सकेगें। उन्होंने बताया कि यात्री को टिकट निरस्तीकरण पर रिफण्ड की राशि उसी मोड आफ पेमेंट जिससे टिकट बुकिंग करायी गयी है पर प्रोसेस होगी। जी0एम0 (आई0टी0) ने बताया कि ऐसे टिकटों का विवरण जिनके विरुद्ध निरस्तीकरण की कार्यवाही यात्री द्वारा करायी गयी है, को रियल टाइम पर सम्बन्धित क्षेत्रों कोIoT-IBTS वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर दि

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तर प्रदेश में चला योगी आदित्यनाथ का जादू, भाजपा को मिली 7, तो सपा 2 सीटों पर सिमटी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों …