नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के अमेरिका दौरे पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या गांधी परिवार के किसी सदस्य ने कभी जमात ए इस्लामी समर्थित संगठन से कोई आयोजन किया है? उन्होंने कहा कि क्या कभी गांधी परिवार के किसी सदस्य ने जार्ज सोरोस संबंधित लोगों के साथ बैठक की है? स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तजीम अंसारी और जार्ज सोरोस के बारे में क्यों नहीं बोला गया जब ऐसे लोगों का संबध जमात ए इस्लामी जैसी संस्था से है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के यूएस विजिट के संबंध में ये बातें बोली जा रही हैं. सुनीता विश्वनाथ की राहुल के साथ तस्वीर है, ये जार्ज सोरोस द्वारा फंड किया गया है. अब राहुल गांधी ये जवाब दे सकते हैं कि उनका जार्ज के साथ संबंध है या नहीं.
जब जार्ज सोरोस के बारे में पता था, तो उससे क्यों मिले राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जार्ज सोरोस के बारे में सबको पता है, बावजूद उसके राहुल गांधी ने उसके साथ बैठक क्यों की? उसके इस्लामिक सर्किल आफ नार्थ अमेरिका के एक शख्स से संबंध पाए गए, इसका संबध जमात ए इस्लामी से है. क्यों इन सब के बारे में कांग्रेस पार्टी बोल नहीं रही है. जार्ज सोरोस जब कह रहे हैं कि भारत की लोकतांत्रिक सरकार को वे गिराना चाहते हैं फिर क्यों उनसे संबध रखा जा रहा है? इससे जुड़े अखबार में लेख को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.
साभार : न्यूज़18
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं