गाजा. हमास के एक सीनियर कमांडर ने कहा है कि उनका संगठन इजरायली जेलों बंद फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़े जाने के बदले में सभी बंधक इजरायली सैनिकों को रिहा करने के लिए तैयार है। हमास के कमांडर और गाजा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बासेम नईम ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में एक संवाददाता सम्मेलन में गाजा में युद्धविराम और शांति के बारे में बात करते हुए कहा कि हम अपने सभी कैदियों के बदले में उनके सभी सैनिकों को रिहा करने के लिए तैयार हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के युद्धविराम के बाद फिर से गाजा में जंग शुरू करने के ऐलान के बाद हमास का ये बयान आया है।
हमास और इजरायल के बीच हुए युद्ध विराम समझौते के तहत साठ इजरायली बंधकों और 180 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया गया है। हमास ने डील के तहत महिलाओं और बच्चों को रिहा किया है। हमास के पास अभी भी वो बंधक सैनिक हैं, जिन्हें समझौते से बाहर रखा गया है। इन बंधकों के बदले फिलीस्तीन अपने सभी कैदियों की रिहाई चाहता है। इसे पहले 2011 में भी हमास ऐसा कर चुका है जब उसने करीब 1,00 फिलिस्तिनियों की रिहाई इजरायली सैनिक गिलाद शालिट के बदले में कराई थी।
इजरायली जेलों में 7 हजार फिलीस्तीनी
हमास का कहना है कि इजरायली जेलों में 7,000 से ज्यादा फिलीस्तीन के कैदी बंद हैं। इनमें से कई अब तक रिहा हुए युवाओं और महिलाओं की तुलना में कहीं अधिक प्रमुख हैं। हमास ने अक्टूबर में भी इजराइल से बंधकों के बदले सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की मांग की थी। अब हमास की ओर से नया प्रस्ताव आया है। ये प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब युद्धविराम खत्म हो रहा है। हमास की ओर से युद्धविराम को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। हमास के सीनियर नेता नईम ने कहा, हम मध्यस्थों के साथ स्थायी युद्धविराम पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं।
इससे पहले इजराइल की सेना ने कहा था कि वह हमास की सशस्त्र शाखा की एक रिपोर्ट की जांच कर रही है। जिसमें गाजा में एक बंधक महिला, उसका 10 महीने का बच्चा और चार साल का भाई मारे गए थे। इस पर नईम ने कहा कि हमने दो से तीन हफ्ते पहले पुष्टि कर दी थी कि इजरायली बमबारी में 60 इजरायली मारे गए हैं और अभी भी मलबे में हैं। महिला और उसके दो बच्चे उनमें से हैं, मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं