बुधवार, दिसंबर 18 2024 | 07:12:19 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / उत्तर प्रदेश के लोग हर साल पी जाते हैं 77 करोड़ लीटर देशी शराब

उत्तर प्रदेश के लोग हर साल पी जाते हैं 77 करोड़ लीटर देशी शराब

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक नए तरीके का सुरुर देखने को मिल रहा है. यहां हर जिले में शराब के शौकीनों की संख्या बढ़ रही है. देश के सबसे बड़े राज्य में अब शराब भी सबसे ज्यादा पी जा रही है. यूपी आबकारी विभाग के ताजा आंकड़े बताते है कि राज्य में एक साल में 77 करोड़ लीटर देसी शराब बिकती है. मतलब प्रदेश के लोग हर साल 77 करोड़ लीटर देसी शराब पी रहे हैं.दिलचस्प बात यह है कि लोग अंग्रेजी की बजाए देसी शराब को ज्यादा गटक रहे है.

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक साल में लोग 77 करोड़ लीटर की देसी शराब पी रहे हैं जबकि एक साल में यूपी में अंग्रेजी शराब 27 करोड़ लीटर बिकती है. मतलब साफ है लोग अंग्रेजी शराब सिर्फ 27 करोड़ लीटर ही पी रहे हैं जबकि देसी शराब 77 करोड़ लीटर गटक रहे हैं. यानी उत्तर प्रदेश में एक साल में प्रति व्यक्ति देसी शराब की खपत 3.20 लीटर है.

देसी शराब की दुकानें भी ज्यादा

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी शराब की दुकानों से ज्यादा देसी शराब की दुकानें हैं. उत्तर प्रदेश में देसी शराब की दुकानें 15,730 हैं जबकि अंग्रेजी शराब की दुकानें 6,346 हैं. जबकि बीयर की दुकानें 5,654 हैं और मॉडल शॉप की बात करें तो इनकी संख्या 434 है वर्तमान में, इतनी दुकानें शराब की उत्तर प्रदेश में संचालित हैं.

70 करोड़ बीयर केन खाली हो रहे हैं

उत्तर प्रदेश में हर साल 70 करोड़ बीयर केन की खपत है. यानी एक साल के अंदर 70 करोड़ बीयर के केन उत्तर प्रदेश के लोग खाली कर दे रहे हैं. पूरे आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश की जनसंख्या जोकि 24 से 25 करोड़ के करीब है इस हिसाब से यूपी का हर आदमी एक साल में औसतन 2.91 लीटर बीयर पी जाता है.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संभल में मिला 1982 के दंगों के चलते बंद हुआ बालाजी का मंदिर

लखनऊ. हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कच्छावान में 1982 के दंगों के चलते बंद …