नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टेस्ट की शुरुआत 01 नवंबर से हुई और पहले ही दिन टीम इंडिया खस्ता हालत में दिखाई दी. टीम इंडिया के लिए दिन खत्म होने से पहले के करीब 10 मिनट बहुत खराब रहे. न्यूजीलैंड ने 10 मिनट में वापसी करके पूरी बाजी पलट दी. तो आइए जानते हैं कि आखिरी के करीब 10 मिनट में टीम इंडिया ने कैसे घुटने टेक दिए.
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 235 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए.
पहली पारी के बाद तो लगा कि टीम इंडिया अच्छी स्थिति में पहुंच गई. न्यूजीलैंड के ऑलआउट हो जाने के बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी के लिए बैटिंग पर उतरी. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 25 (41 गेंद) रनों की साझेदारी की. फिर दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर 53 (64 गेंद) रन जोड़े. लेकिन इसके बाद टीम एकदम से ढह गई.
करीब 10 मिनट में गिर गए तीन विकेट, कोहली हुए रन आउट
टीम इंडिया ने दूसरा विकेट 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में खोया. फिर अगली गेंद पर नाइट वॉचमैन के रूप में क्रीज पर आए मोहम्मद सिराज गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. फिर टीम को अगला यानी चौथा झटका 19वें ओवर की तीसरे गेंद पर विराट कोहली के रन आउट होने से लगा. इस तरह 78 रन पर दूसरा विकेट खोने वाली टीम इंडिया ने करीब 10 मिनट के अंदर 84 रनों के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


