लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने के बाद अब आरओ एआरओ परीक्षा को भी निरस्त कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के कड़े विरोध के बाद प्रदेश सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है। वहीं इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई है। इसके साथ ही 6 महीने में दोबारा आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा को रद्द करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में छोड़ेंगे नहीं। बता दें आरओ-एआरओ परीक्षा निरस्त होने के साथ ही बीते एक महीने में दूसरी भर्ती परीक्षा को यूपी सरकार ने रद्द किया है। दोनों ही भर्तियों में पेपर लीक होने का आरोप लगा था।
दरअसल यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा को आयोजित किया था जिसकी शनिवार को समीक्षा की गई थी। इस परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र के कतिपय प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके संबंध में शासन द्वारा सर्व साधारण को परीक्षा को प्रभावित करने से संबंधित तथ्यों के साक्ष्य उपलब्ध कराए जाने की विज्ञप्ति निर्गत की गयी थी। तत्क्रम में शासन को उपलब्ध कराए गये साक्ष्यों तथा आयोग द्वारा उपलब्ध रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री जी द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 की दोनों सत्रों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया जाए।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं