शनिवार, सितंबर 21 2024 | 01:28:19 AM
Breaking News
Home / व्यापार / कॉटन-केंडी वायदा के भाव में रु.340 का सुधारः मेंथा ऑयल भी बढ़ाः क्रूड ऑयल में रु.112 की नरमी

कॉटन-केंडी वायदा के भाव में रु.340 का सुधारः मेंथा ऑयल भी बढ़ाः क्रूड ऑयल में रु.112 की नरमी

Follow us on:

सोना के वायदाओं में रु.63 और चांदी के वायदाओं में रु.310 की गिरावटः कमोडिटी वायदाओं में 9734.14 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 64920.76 करोड़ रुपये का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 5599.14 करोड़ रुपये का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 17817 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 74656.06 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 9734.14 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 64920.76 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स सितंबर वायदा 17817 पॉइंट के स्तर पर ट्रेड हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1293.33 करोड़ रुपये का हुआ।

कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 5599.14 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा 71629 रुपये पर खूलकर, 71765 रुपये के दिन के उच्च और 71456 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 71601 रुपये के पिछले बंद के सामने 63 रुपये या 0.09 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 71538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इनके अलावा गोल्ड-गिनी सितंबर वायदा 57 रुपये या 0.1 फीसदी लुढ़ककर 57861 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर पहुंचा। जबकि गोल्ड-पेटल सितंबर वायदा 6 रुपये या 0.09 फीसदी गिरकर 7039 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर पहुंचा। सोना-मिनी सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 71194 रुपये पर खूलकर, 71365 रुपये के दिन के उच्च और 71100 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 131 रुपये या 0.18 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 71102 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ।

चांदी के वायदाओं में चांदी सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 82447 रुपये पर खूलकर, 82451 रुपये के दिन के उच्च और 81866 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 82459 रुपये के पिछले बंद के सामने 310 रुपये या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 82149 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 508 रुपये या 0.6 फीसदी औंधकर 84115 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 503 रुपये या 0.59 फीसदी लुढ़ककर 84135 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था।

मेटल वर्ग में 1926.39 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा सितंबर वायदा 15.05 रुपये या 1.88 फीसदी औंधकर 786.35 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि जस्ता सितंबर वायदा 2.05 रुपये या 0.77 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 262.75 रुपये प्रति किलो पर आ गया। इसके सामने एल्यूमीनियम सितंबर वायदा 1.75 रुपये या 0.79 फीसदी गिरकर 221 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि सीसा सितंबर वायदा 1.85 रुपये या 1 फीसदी औंधकर 183.45 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2213.33 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल सितंबर वायदा 6217 रुपये पर खूलकर, 6249 रुपये के दिन के उच्च और 6072 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 112 रुपये या 1.8 फीसदी औंधकर 6110 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी सितंबर वायदा 108 रुपये या 1.74 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 6116 रुपये प्रति बैरल के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 183 रुपये पर खूलकर, 185.5 रुपये के दिन के उच्च और 182.7 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 184.6 रुपये के पिछले बंद के सामने 1.4 रुपये या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 183.2 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हुआ। जबकि नैचुरल गैस-मिनी सितंबर वायदा 1.4 रुपये या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 183.2 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 977 रुपये पर खूलकर, 60 पैसे या 0.06 फीसदी के सुधार के साथ 969.8 रुपये प्रति किलो हुआ। कॉटन केंडी सितंबर वायदा 340 रुपये या 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 59200 रुपये प्रति केंडी के भाव पर ट्रेड हो रहा था।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 3139.36 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 2459.78 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1456.77 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 126.34 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 56.03 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 287.24 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 1290.52 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 922.81 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 4.34 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 8.66 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 20457 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 25675 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 5909 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 119934 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 31886 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 46335 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 154885 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 16481 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 51177 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स सितंबर वायदा 17810 पॉइंट पर खूलकर, 17860 के उच्च और 17810 के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 52 पॉइंट घटकर 17817 पॉइंट के स्तर पर ट्रेड हो रहा था।

कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल सितंबर 6200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 42 रुपये की गिरावट के साथ 126.9 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 190 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.05 रुपये की गिरावट के साथ 7.35 रुपये हुआ।

सोना सितंबर 72000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 8.5 रुपये की गिरावट के साथ 848.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 85000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 304 रुपये की गिरावट के साथ 3070 रुपये हुआ। तांबा सितंबर 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 4.19 रुपये की गिरावट के साथ 10.75 रुपये हुआ। जस्ता सितंबर 265 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.44 रुपये की गिरावट के साथ 4.11 रुपये हुआ।

पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल सितंबर 6100 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 56.4 रुपये की बढ़त के साथ 160 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 170 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 70 पैसे के सुधार के साथ 5.55 रुपये हुआ।

सोना सितंबर 71000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 34.5 रुपये की बढ़त के साथ 772.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 80000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 297.5 रुपये की बढ़त के साथ 1823 रुपये हुआ। तांबा सितंबर 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 10.7 रुपये की बढ़त के साथ 24.19 रुपये हुआ। जस्ता सितंबर 265 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1.3 रुपये की बढ़त के साथ 6.75 रुपये हुआ।

 

एमसीएक्स के वायदा के भाव की घटबढ़
वायदा कांट्रैक्ट समाप्ति तिथी खूला ऊंचा नीचा बंद घटबढ़
बुलडेक्स 24-09-2024 17810 17860 17810 17817 -52
सोना 04-10-2024 71629 71765 71456 71538 -63
गोल्ड-गिनी 30-09-2024 57852 57979 57780 57861 -57
गोल्ड-पेटल 30-09-2024 7049 7050 7034 7039 -6
सोना-मिनी 05-09-2024 71194 71365 71100 71102 -131
चांदी 05-09-2024 82447 82451 81866 82149 -310
चांदी-मिनी 29-11-2024 84600 84600 83904 84115 -508
चांदी-माइक्रो 29-11-2024 84638 84638 83922 84135 -503
क्रूड ऑयल 19-09-2024 6217 6249 6072 6110 -112
क्रूड ऑयल-मिनी 19-09-2024 6222 6252 6079 6116 -108
नैचुरल गैस 25-09-2024 183 185.5 182.7 183.2 -1.4
नैचुरल गैस-मिनी 25-09-2024 182.7 185.3 182.5 183.2 -1.4
तांबा 30-09-2024 797.65 800 784.45 786.35 -15.05
एल्यूमीनियम 30-09-2024 222.65 222.65 221 221 -1.75
एल्यूमीनियम-मिनी 30-09-2024 222.75 223.5 221.7 221.8 -1.7
सीसा 30-09-2024 185.35 185.7 182.45 183.45 -1.85
सीसा-मिनी 30-09-2024 185.75 186 178.4 183.9 -1.9
जस्ता 30-09-2024 264.05 264.75 262 262.75 -2.05
जस्ता-मिनी 30-09-2024 264.7 264.7 262 262.6 -2.15
मेंथा ऑयल 30-09-2024 977 977 966.4 969.8 0.6
कॉटन केंडी 30-09-2024 58860 59200 58860 59200 340

साभार : नैमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोना वायदा में रु.371 और चांदी वायदा में रु.1,951 का ऊछालः क्रूड ऑयल में रु.63 की तेजी

नैचुरल गैस, मेंथा तेल, कॉटन-केंडी वायदा में नरमीः मेटल्स में सुधारः कमोडिटी वायदाओं में 14785.7 …