मंगलवार, नवंबर 05 2024 | 08:10:27 PM
Breaking News
Home / राज्य / झारखण्ड / मायावती ने जारी की महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची

मायावती ने जारी की महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची

Follow us on:

लखनऊ. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने भी तैयारी पूरी कर ली है. दोनों राज्यों में मायावती की बसपा ने अपने स्टार प्रचारक तय कर लिए हैं. इसके लिए लिस्ट भी जारी हो गई है, जिसमें खुद मायावती, उनके भतीजे आकाश आनंद समेत कई नेताओं के नाम हैं.

झारखंड में बसपा के प्रचारक

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जो लिस्ट जारी की है उसमें पार्टी अध्यक्ष मायावती, उपाध्यक्ष आनंद कुमार, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राज्य प्रभारी रामजी गौतम, राज्य प्रभारी गया चरण दिनकर, राज्य प्रभारी श्रीकांत, राज्य प्रभारी रामबाबू चिरगइयां आदि का नाम है. इसके अलावा, राजेश कुमार दास, हीरालाल प्रसाद गोंड, सुनीता देवी, तुरी सुण्डी, आरयू दास, संतोष रविदास, सुवल दास, अरुण कुमार, नथुनी राम, नाजिर, गौतम कुमार, साबिर अंसारी, रमेश राम, शिवकुमार दास, चंद्रशेखर दास, विनोद कुमार राज, अभय कुमार, बाबूराम मांझी, साधन चक्रवर्ती, जफर इमाम, अंजुम हुसैन, वकील सोरेन, नइमुल अंसारी, गणेश भारती, जितेंद्र पासवान, मनीष मेहता, मुंगेशवर राम, बलराम दास, मुन्ना कुमार, भगीरथ दास, राजू कुमार, मनीष सिंह के नाम शामिल हैं.

महाराष्ट्र के लिए बसपा के स्टार प्रचार

वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायवाती, आनंद कुमार, आकाश आनंद, रामजी गौतम, नर्बदा प्रसाद अहिरवार, सुनिल डोंगरे, संतोष शिंदे, हुल्गेश चलवादी, मोहन राईकवार, मुकुंदराव सोनवणे, कालुराम चौधरी, निशिकांत आल्टे, पृथ्वी शेंडे और मंगेश ठाकरे के नाम हैं. इसके अलावा, नागोराव जयकर, शांताराम तायडे, राजपाल गावंडे, आप्पासाहेब लोकरे, संजीव सदाफुले, सुदीप गायकवाड, दादाराव उईके, अब्दुल रहुफ भाई, योगीराज आनंद, किरण आल्हाट, रामचंद्र जाधव, रामसुमेर जयस्वार, विजय काले, साहेबराव सिरसाट, शंकर दयाल, विद्याताई राईकवार, रमेश नागदिवे, सुनिल भरणे, अशोक उमरे, प्रविण धोत्रे, अनिरुद्ध रणविर, मोहसिन खान, संजय सूर्यवंशी, एलबी इंगले, गोपाल खंबाडकर, आनंद भालेराव का भी नाम बसपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी पद से हटाया

मुंबई. महाराष्ट्र चुनाव के चलते राजनीति चरम पर है। एमवीए और महायुति में वार पलटवार चल …