गुरुवार, जनवरी 09 2025 | 02:24:29 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / सीबीआई ने बच्चा चोर गिरोह का किया खुलासा, 8 नवजात बच्चों को बचाया

सीबीआई ने बच्चा चोर गिरोह का किया खुलासा, 8 नवजात बच्चों को बचाया

Follow us on:

नई दिल्‍ली. केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत दिल्‍ली-एनसीआर में सक्रिय बच्‍चा चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जांच एजेंसी ने 7 से 8 बच्‍चों को रेस्‍क्‍यू भी किया है. इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के साथ ही अन्‍य रज्‍यों से भी इसके तार जुड़े हैं. सीबीआई ने इसी सिलसिले में अन्‍य राज्‍यों में भी छापा मारा है. फिलहाल इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के द्वारा करीब 7-8 नवजात शिशुओं का रेस्‍क्‍यू करवाया है. जांच एजेंसी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक इस मामले में जल्‍द ही 3 से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है. सीबीआई की ओर इस बाबत औपचारिक तौर पर खुलासा किया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है. सूत्र बताते हैं कि नवजात समेत करीब 10 साल से छोटे बच्चे की चोरी और उससे जुड़े तस्करी करने के मामले में सीबीआई को कई इनपुट्स मिले हैं. ऐसे में जांच एजेंसी द्वारा सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई लगातार की जा रही है.

कई राज्‍यों में सर्च ऑपरेशन

चाइल्ड तस्करी से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई क है. जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा दिल्ली एनसीआर समेत कई अन्य राज्यों में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है. सूत्र के मुताबिक, पिछले कुछ समय पहले सीबीआई को मिले चाइल्ड तस्करी से जुड़े इनपुट्स के आधार पर FIR दर्ज की गई थी. उसके बाद आरोपियों और कुछ संस्थाओं से जुड़े लोकेशन पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. सूत्र के मुताबिक सर्च के दौरान जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं. जल्द ही इस मामले में औपचारिक तौर पर जानकारी दी जाएगी.

साभार : न्यूज 18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अमित शाह ने भारतपोल पोर्टल को किया लॉन्च, अपराधों की जांच में मिलेगी मदद

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (7 जनवरी 2025) को भारतपोल पोर्टल (Bharatpol …