मुंबई. एयर इंडिया एक्सप्रेस में चालक दल के सीनियर सदस्यों के एक साथ बीमार होने की वजह से छुट्टी का मेल आया. इसके बाद एयरलाइन को मजबूरन कम से कम 78 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. इनमें नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही उड़ाने शामिल हैं. कैंसिलेशन मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुआ है. मामले में फिलहाल सिविल एवियेशन अथॉरिटी जांच कर रही है.
साभार : इंडिया न्यूज़ पोर्टल
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602
Matribhumisamachar


