रविवार, दिसंबर 22 2024 | 11:20:28 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / यदि बालासाहब ठाकरे होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते : नारायण राणे

यदि बालासाहब ठाकरे होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते : नारायण राणे

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे हमले किए जा रहे हैं. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद नारायण राणे ने ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बालासाहब ठाकरे होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते. कोकण में एक चुनावी रैली के दौरान नारायण राणे ने ये बयान दिया है. कोंकण में रैली के दौरान नारायण राणे ने कहा, ”शिवसेना पार्टी का प्रमुख, बालासाहेब ठाकरे के बेटे बोल रहे हैं कि सोसायटी में बकरी ईद को परमिशन नहीं तो दिवाली का भी कंदील उतारो. मुझे तुरंत बालासाहेब ठाकरे याद आए. बालासाहब होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते.”

नारायण राणे का उद्धव ठाकरे पर हमला

इससे पहले भी बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते रहे हैं. अगस्त महीने में उद्धव ठाकरे की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तुलना अहमद शाह अब्दाली से किये जाने पर नारायण राणे भड़क गए थे. इस दौरान राणे ने कहा था कि बालासाहेब ने हिंदुत्व के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को मिट्टी में मिला दिया. उन्होंने हमला बोलते हुए ये भी कहा था कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. दरअसल उद्धव ठाकरे ने पुणे में गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने अमित शाह की तुलना अहमद शाह अब्दाली से करते हुए बीजेपी पर सत्ता जिहाद में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर रणनीति पर काम कर रही है. नारायण राणे के विधायक बेटे नितेश राणे को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है. बीजेपी ने एक बार फिर से कोंकण की कणकवली सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया है. वहीं, नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे को शिंदे गुट की शिवसेना ने भरोसा जताते हुए कुडाल विधासभा सीट से मैदान में उतारा है. बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अबू आजमी ने दिए समाजवादी पार्टी के महाविकास अघाड़ी से अलग होने के संकेत

मुंबई. विधानसभा चुनाव में हार के झटके के बाद से ही महाविकास अघाड़ी(MVA) में फूट की …