लखनऊ. संभल जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद में हिन्दू पक्ष के वकील और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर धमकी मिली है. विष्णु शंकर जैन को संभल हिंसा का मास्टरमाइंड बताते हुए धमकी दी गई है. इस मामले में अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की तरफ से साइबर थाने में केस दर्ज करवाया गया है.
निधि झा नाम से संचालित हैंडल से विष्णु शंकर जैन को धमकी दी गई है. विष्णु शंकर जैन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है, “मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो…” धमकी मिलने के बाद विष्णु शंकर जैन की तरफ से साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. बता दें कि जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद में विष्णु शंकर जैन हिंदू पक्ष की पैरवी कर रहे हैं.
विष्णु शंकर जैन ने मांगी सुरक्षा
विष्णु शंकर जैन का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. विष्णु शंकर जैन ने अपने और परिवार के लिए न्यायलय से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.
24 नवंबर को संभल में हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद का कोर्ट कमिश्नर द्वारा सर्वे किया गया था. सर्वे के दौरान ही 24 नवंबर को हिंसा भड़की थी. भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाकर जमकर पत्थरबाजी की थी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 19 पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग घायल हुए थे. संभल हिंसा मामले में अब तक 50 की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग चिन्हित किए जा चुके हैं.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं