रविवार, दिसंबर 22 2024 | 09:26:04 PM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / बदला पवन सिंह का मन, अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, फिर भी कई कयास

बदला पवन सिंह का मन, अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, फिर भी कई कयास

Follow us on:

कोलकाता. भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. बुधवार (13 मार्च) को एक्स हैंडल से जनकारी देते हुए खुद पावरस्टार पवन सिंह ने इसका ऐलान किया है. पवन सिंह ने लिखा, “मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी.”

आसनसोल से बीजेपी ने दिया है टिकट

बता दें कि बीजेपी ने चौंकाते हुए 2 मार्च को पवन सिंह को टिकट देने का ऐलान किया था. उन्हें पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके विरोध में उठी आवाज के बाद उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यह नहीं खुलासा किया कि वो क्यों उम्मीदवारी वापस ली. पवन सिंह ने 3 मार्च को कहा था, ”भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…”

अक्षरा सिंह को लेकर शुरू हो गई थी चर्चा

बता दें कि पवन सिंह ने जैसे ही मना किया था कि वह आसनसोल से चुनाव किसी कारणवश नहीं लड़ पाएंगे ऐसे में खबर आने लगी थी कि इस सीट से बीजेपी अक्षरा सिंह को टिकट दे सकती है. हालांकि अक्षरा सिंह की ओर से या बीजेपी की ओर से इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई थी. गौरतलब हो कि पवन सिंह के नाम का जैसे ही बीजेपी ने ऐलान किया था तो टीएमसी के कई नेताओं ने घेरना शुरू कर दिया था. पवन सिंह के एक गाने को लेकर उन्हें टारगेट किया जाने लगा था. माना जा रहा था कि टारगेट किए जाने के बाद पवन सिंह ने 24 घंटे के अंदर यह बात कह दी कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पश्चिम बंगाल में सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नालपुर में आज सुबह रेल हादसा हुआ है. सिकंदराबाद …