पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) के अपने वादे को पूरा करने पीएम मोदी आज छठी बार दरभंगा पहुंचे। प्रधानमंत्री सुबह 11:15 बजे दरभंगा के शोभन स्थित एम्स के भूमि पूजन और शिलान्यास के लिए पहुंचे। सीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी सभा स्थल पर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने 11 बजकर 38 मिनट पर रिमोट के माध्यम से एकमी-शोभन बाइपास में दरभंगा एम्स निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास कार्य का लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने 1700 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स और 10 करोड़ की लागत से बनने वाले रामनगर-रोसड़ा एनएच 527 का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम ने 389 करोड़ की लागत से निर्मित काकरघाटी-शीशो बाइपास रेलवे लाइन, झंझारपुर-लोकहा बाजार रेलखंड के गेज परिवर्तन के साथ ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया।
पीएम मोदी के दरभंगा दौरे का पूरा शेड्यूल
- प्रधानमंत्री विशेष विमान से सुबह 10:05 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे ।
- इसके बाद 10:10 से 10:30 बजे तक गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ एनडीए के नेता उनका स्वागत करेंगे।
- एयरपोर्ट से पीएम कार्यक्रम स्थल जाने के लिए 10:35 बजे हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे।
- 10:40 में उनका हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल शोभन के हेलीपैड पर लैंड करेगा।
- कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी 10:45 से 11:45 बजे तक रहेंगे।
- इस दौरान 1700 करोड़ से बनने वाले एम्स व 10 करोड़ की लागत से बनने वाले रामनगर-रोसड़ा एनएच 527 का शिलान्यास करेंगे।
- इसके साथ ही पीएम 389 करोड़ की लागत से निर्मित काकरघाटी-शीशो बाइपास रेलवे लाइन, झंझारपुर-लोकहा बाजार रेलखंड के गेज परिवर्तन के साथ ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं