बुधवार, नवंबर 06 2024 | 04:49:35 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / मेयर चुनाव को लेकर भाजपा पार्षदों के हंगामे के कारण का एमसीडी का सदन स्थगित

मेयर चुनाव को लेकर भाजपा पार्षदों के हंगामे के कारण का एमसीडी का सदन स्थगित

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम में सोमवर को सदन की बैठक शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. बीजेपी पार्षदों ने सदन में मेयर चुनाव का मसला उठाया. वे इस मसले पर बहस की मांग कर रहे थे. इस पर ऐतराज होते ही बीजेपी के पार्षद सदन के अंदर नारेबाजी करने लगे. बीजेपी के पार्षद हाथ में पोस्ट और बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. ​बीजेपी पार्षदों की वजह से संदन की बैठक पूरी तरह से बाधित है. बीजेपी के पार्षदों ने सदर के अंदर आम आदमी पार्टी के राज्यसभी सांसद स्वाति मालीवाल का मसला भी उठाया है. फिलहाल, बीजेपी पार्षदों के हंगामे को देखते हुए मेयर ने सदन को स्थगित कर दिया है.

AAP ने बीजेपी को बताया दलित विरोधी

बीजेपी के पार्षद मेयर से हाउस टैक्स में बढ़ोतरी वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं. साथ ही ये नारे लगा रहे हैं कि महापौर शर्म करो. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पार्षद भी अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए हुए हैं. आप नेताओं ने बीजेपी को दलित विरोधी बताया है. आप पार्षदों ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का भी आरोप लगाया.  बीजेपी के पार्षद मेयर से हाउस टैक्स में बढ़ोतरी वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं. साथ ही ये नारे लगा रहे हैं कि महापौर शर्म करो. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पार्षद भी अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए हुए हैं. आप नेताओं ने बीजेपी को दलित विरोधी बताया है. आप पार्षदों ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का भी आरोप लगाया.

LG ने कर दिया था पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने इनकार

दरअसल, एमसीडी मेयर चुनाव कराने के लिए 26 अप्रैल 2024 को सदन की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने इसके लिए जरूरी पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार कर दिया था. एलजी ने मेयर चुनाव की पूर्व संध्या में एक पत्र जारी कर कहा था वो पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं कर सकते.

साभार : एबीपी न्यूज

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रोहिणी धमाके का खुलासा करने के लिए पुलिस ने टेलीग्राम से मांगी डिटेल

नई दिल्ली. दिल्ली के रोहिणी में ब्लास्ट के बाद देर रात पाकिस्तान से चलने वाले …