सोमवार, नवंबर 25 2024 | 03:11:50 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / मतदान के लिए शुक्रवार की जगह और कोई दिन तय करे चुनाव आयोग : मुस्लिम संगठन

मतदान के लिए शुक्रवार की जगह और कोई दिन तय करे चुनाव आयोग : मुस्लिम संगठन

Follow us on:

चेन्नई. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी से साथ राजनीतिक दलों के साथ जनता का भी इंतजार खत्म हो गया है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी वहीं 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

केरल में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव होगा. यहां 26 अप्रैल मतदान होगा. वहीं तमिलनाडु में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. अब इस मामले में आईयूएमएल समेत कुछ दूसरे मुस्लिम संगठनों ने ऐतराज जताया है. दरअसल 19 अप्रैल और 26 अप्रैल दोनों ही तारीख को शुक्रवार का दिन पड़ रहा है. ये दिन हर मुसलमान के लिए अहम होता है. इस दिन सभी लोग नमाज अदा करते हैं. ऐसे में शुक्रवार को चुनाव होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. यही वजह है कि मुस्लिम संगठन चुनाव की तारीख को बदलने की मांग कर रहे हैं.

‘शुक्रवार को चुनाव होने से लोगों को होगी परेशानी’

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) का कहना है कि वो चाहते हैं कि चुनाव की तारीख को बदलकर कोई और तारीख तय की जाए. इसके लिए वो लोग भारत चुनाव आयोग (ECI) से संपर्क करेगी. आईयूएमएल के मुताबिक शुक्रवार के दिन चुनाव होने से मतदाताओं, अधिकारियों और उम्मीदवारों को काफी असुविधा होती है क्योंकि शुक्रवार का दिन मुसलमानों के लिए बेहद अहम दिन है.

तारीख बदलने के लिए जाएंगे चुनाव आयोग के पास

आईयूएमएल के राज्य महासचिव पी एम ए सलाम ने का कहना है कि शुक्रवार के दिन लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं. ऐसे में शुक्रवार को मतदान होने से मतदाताओं, उम्मीदवारों, मतदान एजेंटों और चुनाव ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों को असुविधा होगी. राज्य महासचिव ने कहा कि आईयूएमएल तारीख बदलने की मांग को लेकर ECI के पास जाएगा. आईयूएमएल के अलावा अन्य संगठन भी तारीख में बदलाव की मांग को लेकर चुनाव आयोग के पास जाने की योजना बना रहे हैं.

आपको बता दें कि केरल में 26 अप्रैल को 20 सीटों पर एक साथ एक ही दिन चुनाव होने जा रहे हैं. जिनमें 18 सीटें सामान्य वर्ग की हैं वहीं 2 सीटें आरक्षित हैं. तमिलनाडु में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव हैं. यहां 39 सीटों पर एक साथ एक ही दिन वोटिंग होगी. तमिलनाडु में 39 सीट में से 7 आरक्षित सीट हैं.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने जेडीएस नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जमानत देने से किया इनकार

बेंगलुरु. कर्नाटक के JDS नेता और पूर्व सांसद प्रज्जवल रेवन्ना को रेप के मामले में …